BSP के प्रवर्तन विभाग कि अवैध कब्जाधारियों भू माफियाओं  और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत  टाऊनशिप में अवैध  ठेलो व होर्डिंग्स को हटाया…

IMG-20240523-WA1642.jpg

भिलाई नगर 24 मई 2024:-  प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाए, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आज  न्यू सिविक सेंटर में सड़क दुर्घटनाएं रोकने तथा ट्रैफिक जाम से नागरिकों को बचाने हेतु अवैध कब्जेधारिओ, ठेलो, खोमचो , चलित होर्डिंग्स के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चार अवैध ठेलो तथा चार अवैध चलित होर्डिंग को जप्त किया गया । अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगा

सेक्टर-06, में  अनफिट ब्लॉक में भी सिविल विभाग द्वारा पार्शियल डेमोलिशन का कार्य शुरू किया गया है ।इन blocks के अधिकांश घरों में अवैध कब्जेधारी घुसे हुए है, जिन्हें enforcement विभाग द्वारा बाहर किया जा रहा है ।अब तक सेक्टर-06, में करीब 36 unfit आवासों /क्वाटर्स को तोड़ा जा चुका है । टाउन इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन हटाया जा रहा है ।

ये सभी quaters रहने योग्य नहीं है तथा कभी भी गिर सकता है जिस से जान माल की हानि हो सकती है ।कुछ अवैध कब्जेधारियों और दलालों द्वारा विरोध किया गया था तथा राजनेतिक दवाब डालने की कोशिश की गई थी ।अवैध कब्जेधारिओ और दलालों के विरूद्ध लिखित सूचना कोतवाली सेक्टर-06 तथा सभी संबंधित थानों में दिया गया है ।


scroll to top