बीएसपी के एमडब्लूआरएम के कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मिला सम्मान…

IMG-20240415-WA0481.jpg

भिलाई नगर 15 अप्रैल 2024:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र हमेशा से अपने कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर किये गए उत्कृष्ठ प्रदर्शन व असाधारण कार्य करने पर उनके प्रयासों की सराहना व प्रशंसा पत्र देकर उन्हें सम्मानित करता आ रहा है। साथ ही आगे भी भविष्य में अपने काम के प्रति ईमानदार प्रयास जारी रखने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कई पहल किये जाते रहे हैं। संयंत्र के कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य, सुरक्षा के मानक मापदंडों का पालन करते हुए संगठनात्मक उद्देश्यों को पूर्ति करके कार्यस्थल पर उनके द्वारा प्रदर्शित ईमानदार प्रयासों और कड़ी मेहनत को स्वीकार करना और इसके लिए उनको सम्मान देना है।

ऐसी ही एक पहल में, कर्मचारियों को किसी विशेष कार्य या शिफ्ट के दौरान उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभाग प्रमुख द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (एम डब्ल्यू आर एम) श्री मुनीश कुमार गोयल ने अपने कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

इनमें मर्चेंट मिल के वरिष्ठ क्रेन ऑपरेटर श्री भीष्म पितामह सिंह, मास्टर ऑपरेटिव (पलपिट) श्री प्रदीप कुमार सिंह, सीनियर ऑपरेटिव (फर्नेस) श्री कुलेश्वर प्रसाद वर्मा, वरिष्ठ परिचालक (रोलिंग) श्री एम कलीम, वरिष्ठ शिपर श्री सतीश कुमार वर्मा, असिस्टेंट रोलर कम सीनियर ऑपरेटिव श्री मनोज कुमार साहू, सहायक रोलर श्री सुब्रता कुमार सरकार तथा मर्चेंट मिल के महाप्रबंधक सुशील कुमार हरिरमानी, सहायक महाप्रबंधक श्री रमाकांत गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक श्री अरुण कुमार शर्मा, सहायक महाप्रबंधक श्री थॉमस जॉर्ज सम्मलित हैं।

श्री मुनीश कुमार गोयल ने संबंधित अधिकारियों एवं उनके अनुकरणीय कार्य व प्रयासों की सराहना करते हुए, प्रशस्ति पत्रों में यह उल्लेख किया कि, “मैं आपके द्वारा किए गए अच्छे काम की सराहना करता हूं। मुझे आशा है, कि आप भविष्य में भी अपने ईमानदार प्रयास जारी रखेंगे और दूसरों के बीच उत्कृष्टता की संस्कृति का प्रसार करेंगे।”

मर्चेंट मिल के कर्मचारी श्री भीष्म पितामह सिंह, श्री प्रदीप कुमार सिंह, श्री मनोज कुमार साहू, श्री सुब्रता कुमार सरकार ने लक्ष्य से अधिक सेलेबल स्टील के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनके इस योगदान पर श्री गोयल ने इनके कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कुलेश्वर वर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की पहले बार-बार कोबल होने से उत्पादन में समय लगता था, मगर हाल ही में आंतरिक संसाधनों से बनाया गया उपकरण बहुत लाभकारी साबित हुआ है। जिससे अब कोबल शून्य हो गया है और कम समय में अधिक उत्पादन सम्भव हुआ है। जिसमे विभागीय कार्मिको की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने इस काम की सफलता का श्रेय अपने टीम वर्क को देते हुए,कहा कि इसके लिए आगे और भी सुधार के लिए हम प्रयासरत रहेंगे।

साथ ही सुशील कुमार हरिरमानी महाप्रबंधक मर्चेंट मिल ने बताया की टी एम टी 32 Fe 550D में रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रतिदिन 3036 टन का रोलिंग करने में सफल रहे हैं। इसके लिए इन्होने टीम के साथ मिलकर रिडक्सन स्क्रीन चेंज किया, स्टैंड के एक्सिट में टेबुलरगार्ड लगाया। साथ ही स्टैंड नंबर 2 में रोलर गार्ड लगाया गया। ये सिर्फ हमारे टीम वर्क के एकजुट प्रयासों से ही संभव हो पाया है। इनके सहयोगी श्री अरुण कुमार शर्मा, श्री एम कलीम, श्री थॉमस जॉर्ज को भी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


मर्चेंट मिल ने बनाये नए शिफ्ट रिकॉर्ड


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मर्चेंट मिल ने लगातार दो दिनों में टीएमटी 28 मिमी के रोलिंग में शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया है। मर्चेंट मिल विभिन्न आयामों और ग्रेडों में टीएमटी बार, एंगल और चैनलों सहित लाईट स्ट्रक्चरल स्टील का उत्पादन करती है। शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 को मर्चेंट मिल ने 23 दिसंबर 2022 को 648 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए, 28 मिमी टीएमटी बार्स के 684 टन का उत्पादन करके एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया। अगले दिन शनिवार, 13 अप्रैल 2024 को मर्चेंट मिल ने अपने ही इस शिफ्ट रिकॉर्ड को तोड़कर 28 मिमी टीएमटी बार्स में 711 टन के उत्पादन के साथ एक और नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया।

मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट एंड वायर रॉड मिल) श्री मुनीश कुमार गोयल ने, महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल) श्री सुशील कुमार हरिरमानी के नेतृत्व में इस रिकॉर्ड उत्पादन की उपलब्धि के लिए, सहायक महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल) श्री पी के बरुआ, सहायक प्रबंधक (मर्चेंट मिल) श्री दीपक तिवारी और उनकी टीम के सदस्यों को बधाई दी।



scroll to top