BSP के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों हेतु 25 खेलों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर जारी सुबह-शाम सैकड़ों बच्चे भाग ले रहे हैं….

Summer-Coaching-Camp-Bhilai-9.jpeg

 भिलाई नगर 25 मई 2024:-  भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा, स्कूली बच्चों हेतु ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया जाता है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के तहत भिलाई टाउनशिप और आसपास के बीएसपी और गैर-बीएसपी स्कूलों के कई बच्चों तथा युवा बालक और बालिकाओं को भिलाई के 41 खेल परिसरों, स्कूल हॉल और खेल मैदानों में विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षकों द्वारा 25 खेलों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

10 मई  से 10 जून 2024 तक आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 में 100 से अधिक विशेषज्ञ कोच और प्रशिक्षकों द्वारा महीने भर से खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जो क्रीडा, सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा शिक्षा विभाग तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 120 विशेषज्ञ कोच और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में 728 बालिकाओं सहित 2,580 बच्चों ने भाग लिया था। इस वर्ष एक महीने तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के तहत वर्तमान में 169 बच्चे फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसमें पंत स्टेडियम के फुटबॉल कॉम्प्लेक्स में 74 लड़के और फुटबॉल ग्राउंड, सेक्टर-9 में 95 बच्चे (90 बालक और 05 बालिका) शामिल हैं। वॉलीबॉल प्रशिक्षण वर्ग में 51 बालक और 39 बालिकाओं सहित कुल 90 बच्चे वॉलीबॉल ग्राउंड, इस्पात क्लब-खुर्सीपार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, तथा 19 बच्चे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4 में खो-खो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

इस प्रशिक्षण शिविर के तहत कुल 40 बच्चे विभिन्न स्थानों पर बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, तथा 28 बच्चे सेक्टर-4 स्थित जूडो क्लब में जूडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं। पंत स्टेडियम और खुर्सीपार के कबड्डी ट्रेनिंग कैम्प में 57 बच्चों तथा बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स, सिविक सेंटर, भिलाई में 45 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।  

महीने भर चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में शामिल 25 खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कराटे, जूडो, टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, योगा, खो-खो, कबड्डी, पावरलिफ्टिंग, साइकिल पोलो, जिम्नास्टिक, फेंसिंग, नेटबॉल, भारोत्तोलन और कुश्ती में बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा।    

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पौष्टिक भोजन जैसे गुड़, भुना चना आदि भी प्रदान किया जाता है और प्रशिक्षुओं को खेल उपकरण भी उपलब्ध कराए जाते हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र एकमात्र ऐसा संगठन है जो खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने इस तरह का विशाल खेल प्रशिक्षण सुविधा का विगत 50 वर्षों से आयोजन करता आ रहा है।


scroll to top