सुपेला संडे बाजार में अतिक्रमण पर फिर चला बुलडोजर… दो सौ पुलिस जवानों की मौजूदगी में 150 दुकानों के कब्जें हटाए…. पीपल पेड़ के पास कब्जा हटाने को लेकर बनी विवाद की स्थिति

IMG-20260118-WA1485.jpg

सुपेला संडे बाजार में अतिक्रमण पर फिर चला बुलडोजर
00 दो सौ पुलिस जवानों की मौजूदगी में 150 दुकानों के कब्जें हटाए
00 पीपल पेड़ के पास कब्जा हटाने को लेकर बनी विवाद की स्थिति

भिलाई नगर 18 जनवरी 2026:- शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रविवार सुबह सुपेला संडे मार्केट में नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। सुबह करीब 6 बजे निगम की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की, जिससे इलाके में हड़कंप की स्थिति बन गई।

कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह के विरोध की आशंका को देखते हुए सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, सेक्टर-6 कोतवाली और जामुल थाने की पुलिस टीमें तैनात रहीं। महिला पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था, ताकि कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा सके।

नगर निगम भिलाई की टीम ने रविवार को एक बार फिर सुपेला संडे मार्केट में अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस दौरान किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने पांच थानों के पुलिस बल को तैनात किया गया। निगम की टीम ने 150 से अधिक दुकानों के सामने से कब्जों को हटाया। घड़ी चौक सुपेला से लेकर गदा चौक तक की दुकानों के सामने कब्जों को हटाया गया। इस दौरान पीपल पेड़ के पास शिवलिंग का चबुतरा तोड़े जाने पर विवाद की स्थित बनी।


बता दें सुपेला चौक से गदा चौक के बीच हर रविवार को बाजार सजता है। आम दिनों की अपेक्षा रविवार को फुटकर दुकान दार सड़क तक पसरा लगा देते हैं। सुपेला संडे बाजार में आम दिनों की अपेक्षा अत्याधिक भीड़ हो जाती है और इस वजह से 100 फीट की सड़क 10 फीट की रह जाती है। समय समय पर यहां के दुकानदारों को समझाइश भी दी गई और कार्रवाईयां भी हुई। कार्रवाई का असर कुछ दिन तक दिखता और उसके बाद फिर से वही स्थिति। इस बीच लगातार जाम की शिकायतों के बीच रविवार को भिलाई निगम की टीम ने कार्रवाई की।


सुबह 6 बजे से पहुंच गई थी निगम की टीम
अतिक्रमण हटाने के लिए भिलाई निगम की टीम रविवार की सुबह 6 बजे से ही पहुंच चुकी थी।
नगर निगम की टीम सुबह 6 बजे जैसे ही पहुंची और अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें और अस्थायी निर्माण हटाने का काम शुरू कर दिया गया। विरोध की आशंका को देखते हुए सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, सेक्टर-6 कोतवाली और जामुल थाने की पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। महिला पुलिस बल भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रही।


नियमित दुकानदारों ने कार्रवाई का किया समर्थन
सुपेला संडे मार्केट की नियमित दुकानदारों ने इस कार्रवाई को सही बताया। दुकानदारों का कहना है कि हर रविवार को उनकी दुकानों के सामने ठेला लगाकर व्यापार करते हैं। इससे सड़क जाम तो होता ही है साथ ही उनकी दुकानदारी भी खराब होती है। जिन दुकानदारों ने पसरा लगाकर सड़क जाम किया उनका कहना है कि निगम ने पूर्व सूचना दिए बिना ही कार्रवाई की।


अतिक्रमण हटाने शनिवार को दी गई थी सूचना
नगर निगम जोन 2 की आयुक्त ईशा लहरे ने बताया कि दुकान के बाहर किए कब्जे को हटाने की चेतावनी दी गई थी। शनिवार को निगम की टीम द्वारा सभी दुकानदारों का कहा गया कि कब्जा न करें और निश्चित जगह परी ही व्यापार करें। इसके बाद भी कुछ लोग दुकान के बाहर तक कब्जा कर लिए थे। इससे यातायात की व्यवस्था बिगड़ रही थी। जिन्होंने कब्जा नहीं हटाया उनकी दुकानें हटाई गई है।

समझाइश के बाद शुरू हुई कार्रवाई

एसडीएम भिलाई नगर हितेश पिस्दा का कहना है कि काफी दिनों से देखा जा रहा है घडी चौक से गदा चौक तक लगाई जाने वाली अस्थाई दुकानें सड़क तक लगा दी जाती है। इसके कारण यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। इसे देखते हुए पूर्व सूचना दी गई और व्हाइट लाइन के बाहर दुकानें लगाने पर कार्रवाई होगी। इसी कड़ी में रविवार को कार्रवाई की गई।

वहीं सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी। संडे को ऐसा जाम लगता है कि एंबुलेंस भी नहीं जा पाती थी। इसे देखते हुए कार्रवाई की गई, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर मौजूद थे।


scroll to top