भिलाई नगर 18 फरवरी 2023 । पुरानी भिलाई पुलिस ने शुक्रवार को लूट व छेड़छाड़ करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अरोपियों ने शुक्रवार तड़के ड्यूटी जा रहे शख्स से न सिर्फ लूटपाट की बल्कि उसे बाइक पर बिठाकर उसके घर पहुंच गए। घर पर उसकी पत्नी से छेड़छाड़ किया और उसके गहने लूट लिए। इस दौरान घर पर मौजूद महिला के बेटे से समझदारी दिखाई और पड़ोसी को घटना की जानकारी दी। पड़ोसी ने पुलिस को कॉल किया और पुरानी भिलाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अपराध क्रमांक 054/2023 के तहत तीनों आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा 327, 354, 364A ,394 ,509 ,451 ,के तहत गिरफ्तार किया
पुरानी भिलाई टीआई मनीष शर्मा के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा निवासी नरेश कुमार साहू (47) शुक्रवार तड़के 4.20 बजे घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला। चरोदा बाजार के पास दादर की ओर से तीन युवक एक मोटर साइकिल से आए और उन लोगों ने नरेश को रोककर पेट्रोल के लिए पैसे मांगे। नरेश ने पैसे देने से मना किया तो उससे मारपीट कर उसका मोबाइल व पर्स छीन लिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई इसके बाद तीनों बदमाश नरेश साहू को लेकर उसके घर पहुंच गए। इस दौरान उसकी पत्नी व बेटा घर पर थे। बदमाशों ने घर पर उसकी पत्नी के छेड़छाड़ करते हुए गहने छीन लिए।
घर पर उसके बेटे ने बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उससे भी मारपीट की। इसके बाद बेटे ने समझदारी दिखाते हुए पड़ोसी को इसकी जानकारी दी। पड़ोसी ने पुलिस को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुरानी भिलाई पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मौके पर अजीत कुमार ( 20 वर्ष ) निवासी आदर्श नगर चरोदा, अभिषेक थापा ( 19 वर्ष ) शिवाजी चौक चरोदा व विकास राणा ( 19 वर्ष ) रेलवे कॉलोनी भिलाई- 3 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 354 क, 509,364A, 451, 327 के तहत कार्रवाई की गई।