भिलाई नगर 7 अगस्त 2023। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सीए रंजीत अग्रवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर भिलाई पहुंचे। सीए भवन सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने सीए सदस्यों और छात्रों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। साथ ही नेटवर्किंग एमडीपी पर सेमीनार का भी आयोजन किया गया एवं उपस्थितजनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
भिलाई ब्रांच की चेयरमेन सीए पायल नवीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सीए सदस्यों एवं 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने सीए रंजीत अग्रवाल से विभिन्न विषयों से जुड़े अपने प्रश्न पूछे एवं चर्चा की। बातचीत के इन अंशों को मासिक न्यूज लेटर में पब्लिश किया जायेगा। इस दौरान सीए अनुज गोयल ने ब्रांच के कार्यों की सराहना करते हुए इसे स्टार ब्रांच बताया।
सीए अभय छाजेड़ ने नेटवर्किंग पर सभी उपस्थिजनों को महत्वपूर्ण जानकारी साझा की एवं सीए दयानिवास शर्मा द्वारा शिक्षा से जुड़ी नई योजनाओं की जानकारी दी। सीए किशोर बरड़िया ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के कौशल उन्नयन के लिए एमजे कॉलेज, रूंगटा कॉलेज एवं स्वामी श्री स्वरूपानंद कालेज के साथ एमओयू साइन किया गया।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सीए रंजीत अग्रवाल ने भिलाई सीए ब्रांच की सराहना करते हुए कहा कि ब्रांच काफी अनुशासित है और यहां का मैनेजमेंट भी बहुत अच्छा है। यहां का मैनेजमेंट किसी भी अन्य संस्थानों के लिए बहुत बड़ा उदाहरण हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाइस चेयरमेन सीए राहुल बत्रा व सचिव सीए अंकेश सिन्हा सहित पूर्व चेयरमेन सीए जेएल जैन, सीए एनके टांक, सीए प्रदीप पाल, सीए पदम बरड़िया, सीए बीएम सुराना, सीए आरके कोठारी, सीए अरविंद सुराना , सीए हर्ष जैन उपस्थित थे। प्रोग्राम डायरेक्टर सीए सुरेश कोठारी के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन सीए मीनलअग्रवाल ने किया।