अटल जयंती पर तुलसी सजाने का आह्वान, फैंसी ट्री नहीं, स्कूलों में भी अब संवारेंगे तुलसी पौधा, जांच में खामियां दो और ओयो होटल किए सील, मानक से अधिक ध्वनि प्रदूषण पर “डीजे वाले बाबू” पर भी हुई कार्रवाई…..
🔶 तुलसी पूजा और आंगन में तुलसी चौरे को सजाना संवारना हम सबका है संस्कार- रिकेश सेन….

IMG_20231215_134858.jpg

भिलाई नगर, 15 दिसंबर 2023:- वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर मानक क्षमता से अधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों सहित खुले में मांस विक्रय और नियम विरुद्ध ओयो होटल संचालकों पर एक बार फिर आज निगम भिलाई टीम ने कार्रवाई की है।


विधायक रिकेश सेन ने आज एक और पहल की है, उन्होंने सभी घरों के आंगन में तुलसी चौरे को सजाने संवारने की वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलजी की जयंती है इसलिए स्कूलों में भी फैंसी ट्री की बजाय सभी बच्चे तुलसी के पौधे का रोपण कर उसे सजाएंगे। इसके लिए विधायक रिकेश ने डीईओ दुर्ग से फोन पर चर्चा कर इस संबंध में निर्देशित किया है। बीती रात को सूर्या मॉल जुनवानी में लगे फैंसी ट्री को उन्होंने हटवाया और फैंसी ट्री की जगह तुलसी के पौधे लगाकर उसे संवारने कहा है।


विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हमारी भावी और मौजूदा पीढ़ी को धर्म-संस्कृति, परंपरा के बारे में पता होना चाहिए। सनातन के बारे में अधिकांश बच्चों को नहीं पता है। इसकी शुरुआत हमें अटल जयंती से पूर्व तुलसी पूजा और आंगन में तुलसी चौरे को संवारकर करनी होगी इसलिए 25 दिसंबर को अटलजी की जयंती पर शहर के मुख्य स्थलों पर, स्कूलों आदि में फैंसी ट्री की बजाय तुलसी पौधा लगाकर उसे संवारने की अपील वो लोगों और शैक्षणिक संस्थाओं से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तुलसी का पौधा स्वास्थ्यवर्धक होता है और हमारी सनातन संस्कार में तुलसी पूजन का बड़ा महत्व भी है इसलिए हर घर तुलसी और शहर के उद्यान, शैक्षणिक संस्थानों‌ में तुलसी को सजाने सहेजने और संवारने की पहल उनके द्वारा की जा रही है।


दूसरी तरफ आज विधायक रिकेश सेन के निर्देश पर निगम की टीम ने कोहका मुख्य मार्ग में बारात के साथ चल रहे डीजे, जो कि मानक क्षमता से अधिक ध्वनि फैला रहा था उसे रूकवा कर आवश्यक जाँच की गयी और डीजे संचालक से दस हजार रूपये अर्थ दण्ड वसूल कर बारातियों के अनुरोध पर विवाह कार्यक्रम हेतु डीजे को छोडा गया।


निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने आज सुबह राधिका नगर सड़क के किनारे विश्वकर्मा मार्केट में दो स्थानो पर अवैध रूप से टीन शेड लगा कर किये गये कब्जे को बुलडोज़र से ध्वस्त किया। निगम की टीम फरीद नगर के पार्क साईट नामक ओयो पंजीकृत होटल पहुँची और निगम के अधिकारियों ने होटल संचालन से आवश्यक दस्तावेज की जांच की, पूरी कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी उपस्थित नहीं हुए, जाँच में भवन अनुज्ञा, भवन पूर्णताः मौके पर नहीं पाया गया तो निगम के भवन अनुज्ञा विभाग द्वारा नोटिस जारी कर होटल का संचालन बंद करवाया गया।

निगम का तोड़फोड़ दस्ता सिरसा रोड कोहका मे होटल फ्रेंड्स पार्क पर कार्रवाई के लिए आगे बढा तो गुरूकृपा डीजे जो बारात के साथ चलते हुए मानक क्षमता से अधिक ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था उसे रोक कर आवश्यक जाँच पश्चात अर्थ दंड अधिरोपित किया गया। होटल फ्रेंड्स में बाराती ठहरे हुए थे, निगम की जाँच टीम ने होटल संचालक से आवश्यक दस्तावेज का अवलोकन करने के बाद ओयो बोर्ड को हटवाया और भवन पूर्णता प्राप्त करने तक होटल को बंद रखने का पंचनामा किया।


scroll to top