आवेदक को अनाधिकृत रूप से बार बार फोन कर, दबाव डालकर कर्तव्य के परे जाकर प्रथम दृष्टया संदिग्ध आचरण का कृत्य पर से पुरानी भिलाई थाने में तैनात आरक्षक विजय पासवान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने किया सस्पेंड…

भिलाई नगर 02 अगस्त 2025:-आवेदक को अनाधिकृत रूप से बार बार फोन कर, दबाव डालकर कर्तव्य के परे जाकर प्रथम दृष्टया संदिग्ध आचरण का कृत्य पर से पुरानी भिलाई थाने में तैनात आरक्षक 1689 विजय पासवान को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव निलंबित कर थाना प्रभारी पुरानी भिलाई को निर्देशित किया है कि साथ दिवस के भीतर मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें



पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अनावेदिका रजनी यादव पति रमेश यादव उम्र 45 वर्ष निवासी छ०ग० स्टेट पावर ट्रांसमिशन कं० लि० कालोनी भिलाई 03 के द्वारा आवेदक पारख राम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम निपानी तह० व जिला बालोद का आपत्तिजनक अश्लील फोटो तैयार कर रू0 5,00,000/- मांग करने संबंधी शिकायत प्रकरण में समझौता हेतु मध्यस्थता करने, आवेदक द्वारा अनावेदिका को रू० 3,00,000/- देने के उपरांत शेष 2,00,000/- अनावेदिका को देने हेतु आवेदक को अनाधिकृत रूप से बार बार फोन कर, दबाव डालकर कर्तव्य के परे जाकर प्रथम दृष्टया संदिग्ध आचरण का कृत्य पर आरक्षक 1689 विजय पासवान थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है ।
निलंबन अवधि में आरक्षक 1689 विजय पासवान को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी
थाना प्रभारी पुरानी भिलाई जिला दुर्ग उक्त प्रकरण में प्राथमिक जांच कर 07 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से प्रतिवेदन उपलब्ध करावें।



