इंफ्रास्ट्रक्चर में पूंजी निवेश से विकास के साथ-साथ पूंजी का प्रवाह भी राज्य में होता है – CMA चौबे

anmol-choubey.jpg

भिलाई नगर 7 मार्च 2023। छत्तीसगढ सरकार का वर्ष 2023-24 का कुल बजट 1,21,500 करोड़ सोमवार को विधानसभा मे पेश किया गया। सीएमए अनमोल चौबे ने इस बजट को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि कुल बजट का 16.1% राशि का प्रावधान शिक्षा के क्षेत्र मे किया गया है। बजट का आबंटन सर्वाधिक 19,000 करोड़ रुपए लगभग स्कूल शिक्षा विभाग के लिए, 10,379 करोड रुपये पंचायत एवं ग्रामीण विकास क्षेत्र के लिए एवं 10,070 करोड रुपये कृषि अर्थव्यवस्था के लिए किया गया है।

इस बजट में महत्पूर्ण यह है कि राज्य अर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार स्थिर भाव से चालू वर्ष मे सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) मे पिछले वर्ष की तुलना मे 8% की वृद्धि एवम प्रचलित भाव से 12.60 % की वृद्धि अनुमानित है। सर्वेक्षण के मुताबिक राज्य सरकार के राजस्व मे 26% की वृद्धि अनुमानित है। सरकार के बजट मे मुख्य तौर पर शिक्षा, पर्यटन, खेल, इंफ्रास्ट्रक्चर , औद्योगिक नीति एवं ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था अहम होती है। जिसपे प्रति व्यक्ति आय, सकल राज्य घरेलु उत्पाद ( GSDP) के साथ साथ राज्य की राजस्व वृद्धि निर्भर भी करती है।

सीएमए श्री चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ में पर्यटन को बढावा देने के लिए कई बड़े प्रावधान रखे हैं। जिससे राज्य मे पर्यटक बढ़ेगे एवं राज्य मे घरेलू निवेश भी तेज़ी से होगा और राज्य की अर्थिक संपदा मे अधिक वृद्धि हो सकेगी। शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1,000 करोड़ रुपए का प्रावधान महत्वपूर्ण है। जिसमें aerocity एवम लाइट मेट्रो ट्रेन मुख्य बिंदु है। जब इंफ्रास्ट्रक्चर मे कोई सरकार पूंजी निवेश करती है- इससे विकास के साथ-साथ पूंजी का प्रवाह भी राज्य मे होता है जिससे लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और मुद्रा प्रवाह राज्य मे तेज़ी से होता है।

नवीन 101 स्वामी आत्मानंद विद्यालय,4 नए मेडिकल कॉलेज एवं 23 विश्विद्यालय बनने से शिक्षा बेहतर होने के साथ साथ रोजगार बढ़ेंगे। लोगों का अर्थिक तंत्र मजबूत होने से राज्य मे मुद्रा प्रवाह ज्यादा होगा जिससे राज्य की आमदनी सुदृढ़ होगी। स्व रोजगार को बढ़ावा देने ग्रामीण क्षेत्रो के साथ साथ शहरी क्षेत्रो मे भी RIPA और CSIDC – औद्योगिक विकास पर अधिक ध्यान दिया गया है।जोकि गांव और शहर को स्व पोषित बनाने के लिए महत्पूर्ण होता है। आर्थिक सर्वेक्षण मे स्थिर भाव से चालू वर्ष मे औद्योगिक क्षेत्र मे 7.8% वृद्धि का अनुमान है।


scroll to top