कबीरधाम 21 अप्रैल 2023 : दुर्ग रेंज दुर्ग पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा द्वारा कबीरधाम जिला के क्राइम मीटिंग के दौरान कबीरधाम पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्र के ग्राम वासियों के बीच जाकर अधिक से अधिक समय बिताकर यदि गांँव में किसी प्रकार की अपराधिक गतिविधियां उत्पन्न हो रही है, या ग्राम वासियों की किसी प्रकार की शिकायत है, तो उसका तत्काल निराकरण करने व जनता और पुलिस के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देशित किया गया था
इसी तारतम्य में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा -20.04.2023 को दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक कैरियर काउंसलिंग एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री जन्मेजय महोबे जिलाधीश कबीरधाम एवं डॉ लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ग्रामवासी युवक-युवती एवं उपस्थित ग्राम वासियों को बेहतर भविष्य निर्माण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रेरक उद्बोधन दिया गया।
जिलाधीश श्री जन्मेजय महोबे द्वारा सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में सम्मानीय ग्रामवासी एवं अधिक संख्या में उपस्थित युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि “इच्छा शक्ति” मजबूत होना चाहिए, तभी व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को पा सकता है। पुराने समय में व्यक्ति भले ही कम पढ़े लिखे थे, लेकिन आज अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देना चाहते हैं, यह सबसे अच्छी बात है, क्योंकि वे बिना शिक्षा के जो आज महसूस करते हैं, वह कभी भी नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे वह महसूस करें,
बच्चों की पढ़ाई अच्छी होनी चाहिए तथा स्कूल में शिक्षक अच्छा पढ़ाने वाले होना चाहिए, बच्चा जब छोटा होता है, तो सबसे पहले वह अपनी माता से सीखता है, फिर परिवार से संस्कार प्राप्त करता है। ठीक उसी प्रकार बच्चों की शिक्षा के लिए सबसे पहले आंगनबाड़ केंद्र फिर स्कूली शिक्षा जिसके उपरांत महाविद्यालय की शिक्षा हर माता-पिता को अपने बच्चों को दिलाना चाहिए।
बिना शिक्षा के बच्चे ना तो स्वयं का ना परिवार का ना गांँव का ना ही प्रदेश व देश को आगे ले जा पाएंगे, इसीलिए सभी अपने बच्चों को शिक्षित बनावें, आगे चलकर वे खुद ही अपने आप को एक बेहतर इंसान और सफल व्यक्ति बना लेंगे, कहकर उपस्थित नव युवक युवतियों को निजी एवं शासकीय क्षेत्रों में अपने भविष्य को संवारने हेतु प्रेरक उद्बोधन देकर आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही विभिन्न शासन-प्रशासन की योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी भी प्रदान किया गया।
डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में उपस्थित समस्त ग्रामवासी एवं कक्षा 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की परीक्षा पास करने वाले युवक-युवतियों को उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए बधाई का पात्र बताते हुए कहा गया। कि कैरियर काउंसलिंग एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गांँव में पहली बार आयोजित किया गया है। जिसमें निश्चित ही आप सबको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा कहते हुए भविष्य निर्माण हेतु प्रेरक उद्बोधन दिया गया।
जिसके पश्चात जानकारी देते हुए बताया गया, की मेरे पूर्व कार्यकाल में फोर्स एकैडमी का शुभारंभ कराया था, जिसका उद्देश्य सिर्फ जिला बल व सशस्त्र बल में जाने की इच्छा रखने वाले नव युवकों को उचित प्रशिक्षण देकर इस योग्य बनाया जाये कि वे अपनी फोर्स में जाने की इच्छा पूरी कर सके, आज उनमें से 550 से अधिक युवक-युवतियों का सिलेक्शन इंडियन आर्मी, सशस्त्र बल, जिला बल, आइ.टी.बी.पी. जैसे अन्य फोर्स में हो चुका है, तथा 50 से अधिक युवक-युवतियों का वर्तमान में एस.एस.सी. जी.डी. (पैरामिलिट्री फोर्स) के लिखित परीक्षा को पास कर चुके हैं।
जिनका फिजिकल ट्रेनिंग पूर्व से ही दिया जा रहा है, जो निश्चित ही पैरामिलिट्री फोर्स में सेलेक्ट होंगे, यदि आप लोगों में से जो भी युवक-युवती कक्षा 10वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं, वह फोर्स एकेडमी ज्वाइन कर सकते हैं, जहां कबीरधाम पुलिस द्वारा निशुल्क फिजिकल एवं रिटन एग्जाम की तैयारी निशुल्क कराई जाती है। समय अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसे व्यर्थ न जाने दें जिस भी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं, लगातार कड़ी मेहनत करते रहें सफलता जरूर प्राप्त होगी कहा गया।
थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री मुकेश यादव के द्वारा
ग्रामवासियों को साइबर अपराध से बचने के उपाय के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक करते हुए कहा गया, कि हम सब आजकल मोबाइल फोन के माध्यम से इंटरनेट से जुड़े हुए हैं। अपने अपने मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से अलग-अलग ऐप फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, पे.टी.एम., फोन पे, आदि का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कई बार हम साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के चंगुल में फंस जाते हैं,
जिसका मात्र एक कारण है। जानकारी का अभाव, इसीलिए कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार कबीरधाम पुलिस के फेसबुक पेज एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जो भी घटना दुर्घटना जिले में घटित होती है, तथा कुछ ऐसी भी घटना जो किसी और राज्य/जिले में घटित होता हैं, की सारी जानकारी कबीरधाम पुलिस के फेसबुक में अपलोड कर दिया जाता है, जिसे आप सब अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं, तथा आपके द्वारा इस पेज को लाइक करने पर आप से जुड़े और लोगों को भी वह पोस्ट दिखाई देगा
तथा वो भी साइबर अपराध एवं अन्य घटनाओं से बच सकेंगे, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी प्रकार के लुभावने प्रस्ताव या फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उसे कदापि एक्सेप्ट ना करें, कहकर विभिन्न साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी ग्राम वासियों को प्रदान कर, जिलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री इसराइल खान के द्वारा यातायात नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया, तथा महिला सेल प्रभारी निरीक्षक श्रीमती विजया केवरत के द्वारा महिलाओं एवं बालक बालिकाओं से संबंधित अपराधों से बचाव हेतु उपस्थित ग्रामवासियों एवं महिला पुरुष व बच्चों को आवश्यक जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिलाधीश श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री मुकेश यादव, सरपंच भगवानी साहू, उप. सरपंच प्रतिनिधि निमंछन विश्वकर्मा, जनपद पंचायत सदस्य गौरी साहू, सुखनंदन साहू, मंच संचालन दुर्गेश पाण्डेय, स०उ०नि० संदीप चौबे, सुनील यादव, प्र०आर० महेंद्र चंद्रवंशी, आरक्षक आकाश राजपूत, रोमन चंद्रवंशी एवं थाना स०लोहारा, यातायात व महिला सेल के स्टाफ तथा अधिक संख्या में ग्रामवासी महिला पुरुष एवं युवक-युवती तथा बच्चे उपस्थित रहे।