भिलाई नगर 21 मार्च 2023 : टाउनशिप के वार्ड 66 सेक्टर 7 में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार गिरने के मामले में गठित जांच कमेटी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट निगमायुक्त रोहित व्यास को सौंप दी इसके बाद निगमायुक्त ने तत्काल उप अभियंता सुश्री श्वेता महेश्वर को निलंबित कर दिया कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में उप अभियंता को निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण में लापरवाही का दोषी पाया गया इसी तरह बैडमिंटन कोर्ट निर्माण ठेकेदार किरण कंस्ट्रक्शन को दिए गए कार्यदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए साथ ही निविदा के लिए जमा की गई राशि राजसात कर ली गई
निलंबन अवधि में अभियंता श्वेता का मुख्यालय जोन 2 वैशाली नगर में रहेगा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी उल्लेखनीय है कि 18 मार्च को हवा और हल्की बारिश में बैडमिंटन कोर्ट की दीवार गिर गई थी इसके साथ ही निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की कलाई भी खुल गई थी बताया जाता है कि निर्माण कार्य में कालम में 10 से 12 एमएम सरिया लगाई गई थी जबकि इंजीनियरों के मुताबिक कम से कम 20 एमएम की सरिया लगाई जानी चाहिए थी इसी तरह ईटों की जोडाई में भी बहुत घटिया स्तर का मसाला लगाए गया था
जिसमें सिर्फ रेत नजर आ रही थी सीमेंट का पता ही नहीं चल रहा था निगम की इस कार्यवाही पर नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहां की यह कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति है जिम्मेदार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को बचा लिया गया है निगम को चाहिए कि ठेकेदार के बाकी सभी कार्य भी निरस्त करते हुए उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाए भोजराज सिन्हा के अनुसार निगम की दीवार ढहने के 1 सप्ताह पूर्व ही निगम द्वारा एक करोड़ की राशि ठेकेदार को भुगतान की गई थी
नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि बैडमिंटन के स्टेडियम की देखरेख की जिम्मेदारी सब इंजीनियर स्वेता महेश्वरी असिस्टेंट इंजीनियर वसीम एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुनील दुबे की वी जवाबदारी थी अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी के अनुसार करीब 1 महीने से बैडमिंटन स्टेडियम का कार्य सब इंजीनियर शर्मा देख रहे थे सुनील दुबे का हाल में ट्रांसफर हुआ था लेकिन केवल श्वेता पर कारवाही समझ से परे है