CATC-18 ने अग्निशमन एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया

IMG-20230928-WA1794.jpg

भिलाईनगर 29 सितंबर 2023 :- CATC-18 ने अग्निशमन एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-18) के पहले सत्र में फायर स्टेशन टिकियापारा रायपुर द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-18) में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों को अग्निशमन कौशल पर प्रदर्शन-सह-प्रशिक्षण दिया गया।


प्रदर्शन का संचालन सहायक उप निरीक्षक, अनिल साहू और टीम द्वारा किया गया। व्याख्यान सह प्रदर्शन के बाद कैडेटों को अभ्यास कराया गया। प्रदर्शन का मुख्य आकर्षण फायर टेंडर द्वारा संचालित उच्च दबाव वाले जल जेट को संभालने का अभ्यास था।

कैडेटों को बचाव और प्राथमिक चिकित्सा के विभिन्न तरीके भी बताए गए और उन्हें फायर मैन लिफ्ट और प्राथमिक चिकित्सा का अभ्यास कराया गया। इसमें कर्नल मकसूद अली खान कैंप कमांडेंट, मेजर प्रवीण कुमारी, डिप्टी कैंप कमांडेंट, मेजर भूपति थापा (एसएम), 586 कैडेट्स 13 पीआई स्टाफ और 13 एएनओ मौजूद थे।


प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र में कैडेटों द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर नुक्कड़ नाटक सह स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक और प्राकृतिक संसाधनों, आर्थिक स्थिरता, पर्यावरण स्थिरता, शासन और पर्यटन की प्राथमिकता, स्वास्थ्य, सुरक्षा और संरक्षा, सांस्कृतिक संसाधनों का प्रचार और संरक्षण,

सामाजिक पर प्रसार और मूल्यांकन करना है। इस कार्यक्रम में 03 पीआई स्टाफ के साथ 146 कैडेट उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन मेजर सपना शर्मा, थर्ड ऑफिसर एके शर्मा और थर्ड ऑफिसर सचिन शर्मा द्वारा किया गया था।


scroll to top