भिलाई नगर 14 सितंबर 2023:- शिकायत पर से पुरैना रेलवे के पीपी यार्ड में दूसरे दिन भी सीबीआई की रेड, कार्यालयों को किया सील कथित शिकायत पर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम पहुंची भिलाई 3 स्थित पुरैना में रेलवे के पीपी यार्ड में मालगाड़ियों का मेंटेनेंस करने वाले ठेका एजेंसियों को उनके काम से अधिक का भुगतान किए जाने की कथित शिकायत पर सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को भी दूसरे दिन भी पड़ताल करने पहुंची।
पुरैना, भिलाई-3 के पीपी यार्ड, रेलवे साइड में गुरुवार को भी हथियारबंद जवानों के साथ सीबीआई व रेलवे के विजिलेंस से 3 सदस्यों की टीम पहुंची। खबर लगते ही गेट के बाहर पुलिस के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को शिकायत की गई थी, कि ठेकेदार से जितना काम लिया जा रहा है, उससे अधिक का भुगतान किया जा रहा है। जांच टीम भी इस लाइन पर ही जांच कर रही है। ठेका एजेंसी को दिए गए काम, इसके एवज में किए गए भुगतान को बारीकी से देखा जा रहा है। इससे संबंधित दस्तावेज की कॉपी यहां की मशीन से ही की जा रही है। यार्ड के इंचार्ज शहर से बाहर हैं, इस वजह से मौजूद अधिकारियों के समक्ष दस्तावेज खंगाला जा रहा है। अंधेरा ढलने के बाद देर शाम होने के तक भी टीम मौके पर डटी हुई है। ड्यूटी पूरी होने के बाद अधिकारी भी यार्ड में रुके हुए हैं।
भिलाई 3 पुरैना में रेलवे के पीपी यार्ड मे बुधवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने दबिश दी। टीम ने 10 घंटे तक सभी रिकार्ड खंगालने और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद वहां के दफ्तर को सील कर दिया है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर सुबह 10 बजे सीबीआई के अधिकारी दो वाहनों में अचानक पहुंचे। बुधवार को सील किए गए दफ्तर को खोलकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।
इसके अलावा भी कुछ अन्य विभागों में दबिश देकर दस्तावेज खंगाले गए। कार्यालय में मौजूद अधिकारियों के कार्यालय से बाहर जाने पर रोक लगा दी वहीं बाहर से किसी को भीतर नहीं आने दिया गया। दरवाजे पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए। किसी भी अधिकारी को छापे की कार्रवाई के दौरान मोबाइल फोन व टेलीफोन पर बात करने की मनाही थी। रेलवे यार्ड में सीबीआई के दबिश की खबर लगते ही रेलवे के अंदर कार्यालय में सन्नाटा पसर गया। अधिकारी वर्ग एक दूसरे से सीबीआई के कार्रवाई के संबंध में पूछते देखे गए।
पीपी यार्ड में एक रैक वैगन आने पर अधिकारी उसका जायजा लेते हैं। इसके बाद कितने वैगन में क्या-क्या मरम्मत करना है, उसका लिस्ट तैयार किया जाता है। तब सुपरवाइजर को इस सूचि को थमा दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक शिकायत इस बात का हुआ है कि वैगन के मरम्मत के लिए लिस्ट में जो काम बताए हैं, उससे अधिक कार्य का ठेका एजेंसी को भुगतान किए हैं। वैगन में जिस साइज की प्लेट लगाई गई है, उससे बड़ी प्लेट का भुगतान, तो नहीं किए हैं। वैगन नंबर और के आधार पर इसकी भी जांच की जा सकती है।