हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व सीएमडी के 03 आवासों पर CBI का छापा…. दिल्ली से पहुंची 13 सदस्यीय टीम कर रही छानबीन….. सेक्टर – 2, तालपुरी व मैत्रीकुंज आवास पर चल रही कार्रवाई…

IMG_20220902_144225.jpg


भिलाईनगर 02 सितम्बर 2022:! भिलाई इस्पात संयंत्र में डीजीएम प्रोजेक्ट रह चुके हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व सीएमडी संतोष कुमार शर्मा के सेक्टर -2 भिलाई सहित इंटरनेशनल कालोनी तालपुरी व रिसाली के मैत्रीकुंज स्थित निवास पर सीबीआई का छापा पड़ा है। दिल्ली से पहुंची 13 सदस्यीय टीम ने अलसुबह उनके निवास पर दस्तक देकर छानबीन शुरू किया है। इस कार्यवाही को लेकर फिलहाल पुख्ता जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन छानबीन का यह मामले को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में मलाजखंड में एक नये प्लांट निर्माण में हुई आर्थिक अनियमितता से जोड़कर देखा जा रहा है।….


जानकारी के अनुसार दिल्ली से पहुंची सीबीआई की 13 सदस्यीय टीम ने भिलाई टाउनशिप के एवेन्यू बी क्वार्टर नं. 11 डी सेक्टर – 2 में छापा मारा है। इस आवास को संतोष कुमार शर्मा ने भिलाई इस्पात संयंत्र से लीज में खरीदा है। इसके अलावा उनके तालपुरी व मैत्रीकुंज निवास पर भी कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में संतोष कुमार शर्मा कर्नाटक के किसी कंपनी में डीजीएम कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है। इससे पहले वे भिलाई इस्पात संयंत्र में डीजीएम प्रोजेक्ट रह चुके हैं। वर्ष 2013 में उन्होंने बीएसपी की नौकरी छोड़कर जीएम के पद पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में नई शुरुआत की थी।


बताया जाता है कि 02 साल पहले संतोष कुमार शर्मा हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कोलकाता मुख्यालय से सीएमडी के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके सेवानिवृत्ति से दो साल पहले हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने लगभग 200 करोड़ रूपए की लागत से मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड में कॉपर के रॉ मटेरियल से सोना निकालने का एक संयंत्र निर्माण करने की योजना बनाई। इसके लिए एक कंपनी को ठेका दिया गया। इस ठेका में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएमडी के नाते संतोष कुमार शर्मा की भूमिका को अहम माना गया। लेकिन जिस कंपनी को मलाजखंड में संयंत्र स्थापित करने का काम मिला था उसे काम शुरू होने से पहले ही 100 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया। इस भुगतान को लेने के बाद ठेका कंपनी काम छोड़कर गायब हो गई।


मामले की प्रारंभिक जांच हुई तो संतोष कुमार शर्मा और एक एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दोषी पाए गए। बाद में मामला सीबीआई के हवाले किया गया। आज संतोष कुमार शर्मा के ठिकानों पर सीबीआई की चल रही कार्रवाई को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि संतोष कुमार शर्मा जब 02 साल पहले सेवानिवृत्त हुआ तब हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने सीबीआई के निर्देश पर उनके 75 लाख रुपए से अधिक का अंतिम भुगतान रोक दिया है। वहीं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर को भी निलंबित कर भुगतान रोका गया है। रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1982 में पास आऊट संतोष कुमार शर्मा से पहले हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में सेल बीएसपी छोड़कर गए के.डी.दीवान ने सीएमडी का पद हासिल किया था। दीवान के पहल पर ही संतोष कुमार शर्मा ने बीएसपी छोड़ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ज्वाइन किया था।छत्तीसगढ़ के राजिम के पास टीला गाँव के मूल निवासी है….


scroll to top