आपसी भाईचारा एवं सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाये रमजान एवं रामनवमी का पर्व…. पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर जिले के सभी थाना एवं चौकी में ली गई शांति समिति की बैठक…

IMG-20240409-WA1969.jpg

कोरिया 10 अप्रैल 2024 :- आपसी भाईचारा एवं सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाये रमजान एवं रामनवमी का पर्व…. पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर जिले के सभी थाना एवं चौकी में ली गई शांति समिति की बैठक

कोरिया पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार के द्वारा रमजान एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर जिलेभर के सभी थाना एवं चौकी में  शांति समितियों की बैठक के लिए निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इन शांति समिति की बैठको का मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों के त्योहारों को लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने की तैयारियों को लेकर की गई थी। जिसमें सभी थाना के जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों और समाज के प्रतिनिधियों से इस संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए गए।

शान्ति समिति की इन बैठकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन कर रमजान एवं रामनवमी के पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाये। यह भी बताया गया है कि पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों में दुपहिया वाहन में तीन सवारी, तेज चलाने वाले बाइकर्स एवं यातायात नयमों का पालन नहीं करने वालो के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बैठको में कहा गया कि दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखे,

नियमानुसार सम्बन्धित अधिकारी से अनुमति के पश्चात ही निर्धारित रूट पर ही जुलूस या रैली निकाले एवं पूजा के दौरान निर्धारित डेसिबल कम आवाज़ पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश भी दिए गए एवं कहा कि साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वाले गानों का प्रयोग बिलकुल भी ना करें। बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।

शान्ति समिति की इन बैठकों में उपस्थित सम्मानीय लोगो से यह भी कहा गया कि उपरोक्त पर्व में सभी यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा में लगें सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें एवं एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।

थाना बैकुंठपुर में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर, तहसीलदार, थाना सोनहत में उप पुलिस अधीक्षक(ऑप्स), थाना पटना, चरचा में थाना प्रभारीगण एवं चौकी बचरापोड़ी में चौकी प्रभारी ने शान्ति समिति की बैठक ली।


scroll to top