श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी  इको क्लब के अंतर्गत स्टील बोतल पर महिम….

IMG-20240607-WA0958.jpg

भिलाई नगर 8 जून 2024:श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के इको क्लब् (एपे ) के अंतर्गत एक मुहिम चलाई गई है हमारी आज की दौड़ भाग भरी दिनचर्या में हम शायद ध्यान नही दे पाते  हैं कि हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत। कहीं ना कहीं ना चाहते हुए भी हमें प्लास्टिव इस्तेमाल करना ही पड़ता है। पानी पीने से लेकर पैकेट खाना आइटम और अन्य खाद्य सामग्री हर चीज में हम प्लास्टिक का चलन प्रतिदिन बढ़ते जाह रहा है

महाविद्यालय इस ज्वलन समस्या को ध्यान में रखते हुए अपने  ही   परिसर  में प्लास्टिक बोतल पर रोक  लगाते हुए महाविद्यालय ने प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का स्टील बोतल में पानी लाने की मुहिम छेड़ दी है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अर्चना झा ने कहा  कि  प्लास्टिक पर्यावरण के  लिए इकोफ्रेंडली नहीं है प्लास्टिक  के ज्यादा उपयोग से इसका पुन र्चक्रण करना असंभव है। स्टील की बोतलों के इंसुलेटिंग गुणों के कारण इसे हम ठंर पानी में या गर्म पानी पीने के लिए उपयोगकरसकते हैं।

महाविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्लास्टिक  कचरा जितना ज्यादा एकत्र होगा वातावरण उतना ही अधिक दूषित होगा क्योंकि प्लास्टिक कोना जलाया जा सकता  है नाही मिट्टी में दबाया जा सकता है ना ही मिट्टी में दबाया जा सकता है साथ है साथ ही जल में भी प्रवाहित नहीं किया जा सकता है है जिससे वातावरणमें हानिकारक कार्सिनोजेंस उत्पन्न होते हैंजो शरीर में कई तरह के बीमारिय को उत्पन्न करने के लिए जिम्मेद है।

इस कार्यक्रम का संचालन इकोक्लब प्रभारी डॉ. सोनिया बजाज एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ लक्ष्मी वर्मा श्रीमति मीता चुग श्रीमती मौसमी तिवारी, कुमारी रचना तिवारी, कुमारी हर्षा सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में रही।


scroll to top