ब्रेकिंग – महादेव बेटिंग ऐप पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन : ED के अनुरोध पर 22 बैटिंग एप्लिकेशन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही….

IMG_20231105_230710.jpg

नई दिल्ली 5 नवंबर 2023 :- ED के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए महादेव ऐप सहित देशभर में संचालित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप एवं वेबसाइट को ब्लॉक करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं इस कार्यवाही में छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारतवर्ष में धूम मचाने वाले बहुत चर्चित ऐप महादेव बैटिंग ऐप भी शामिल हैं।प्रमुख रूप से शामिल है अवैध सट्टेबाजी मामले में केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध सट्टेबाजी पर नकेल कसते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने देश भर से 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं, जिसमें महादेव बेटिंग ऐप भी शामिल है.।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है. मंत्रालय ने बताया कि ये कार्रवाई अवैध सट्टेबाजी ऐप सिंडिकेट के खिलाफ ईडी द्वारा की गई जांच और उसके बाद छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापे के बाद हुई.







कौशल विकास, उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार के पास सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत किसी वेबसाइट / ऐप को बंद करने की सिफारिश करने का पूरा अधिकार है । ” लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, और जारी रहने के बावजूद पिछले डेढ़ साल में राज्य सरकार की ओर से जांच के लिए ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया है. वास्तव में, यह ईडी द्वारा प्राप्त और संसाधित किया गया पहला और एकमात्र अनुरोध है । “छत्तीसगढ़ सरकार को इसी तरह का अनुरोध करने से किसी ने नहीं रोका।”

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि महादेव ऐप से सट्टेबाजी के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं. बता दें कि ईडी की छापेमारी के बाद महादेव ऐप के गैरकानूनी संचालन का खुलासा हुआ था.


scroll to top