रायपुर – 09 जनवरी’ 2023/ मध्य रेलवे कोपरगांव एवं कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा यह कार्य 22 जनवरी, 2023 को किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिया :-

22 जनवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह जंक्शन-काजीपेट जंक्शन- सिकंदराबाद जंक्शन- वाडी जंक्शन- दौंड जंक्शन होकर पुणे पहुचेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडिया :-
22 जनवरी, 2023 को साईनगर शिर्डी से चलने वाली 20858 साईनगर शिर्डी-पूरी एक्सप्रेस साईनगर शिर्डी से 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
***




