मध्य रेलवे कोपरगांव एवं कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा

IMG-20230109-WA0261.jpg

रायपुर – 09 जनवरी’ 2023/ मध्य रेलवे कोपरगांव एवं कान्हेगांव रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का कार्य एवं कोपरगांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा यह कार्य 22 जनवरी, 2023 को किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिया :-

22 जनवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह जंक्शन-काजीपेट जंक्शन- सिकंदराबाद जंक्शन- वाडी जंक्शन- दौंड जंक्शन होकर पुणे पहुचेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडिया :-

22 जनवरी, 2023 को साईनगर शिर्डी से चलने वाली 20858 साईनगर शिर्डी-पूरी एक्सप्रेस साईनगर शिर्डी से 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
***


scroll to top