CG ब्रेकिंग-: BJP प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय को रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी
किया नोटिस,48 घंटे के भीतर
मांगा जवाब, इस वजह से लिया
एक्शन….

IMG_20230216_114428.jpg

भिलाई नगर 12 नवंबर 2023:- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के 17 नवंबर को होने वाले हैं। ऐसे में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी पार्टियों के प्रत्याशी लगातार प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसी बीच दुर्ग जिले के भिलाईनगर विधान सभा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय को को रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

दरअसल कांग्रेस नेता ने महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भराए जाने की शिकायत जिला निर्वाचन आयोग में की थी, जिसमे हर महिलाओं को प्रति माह 1000 हजार रुपए देने की बात कही गई थी। निर्वाचन आयोग ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए भिलाईनगर विधान सभा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय को नोटिस जारी किया है। साथ ही 48 घंटे के भीतर जवाब भी मांगा है।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर भारतीय जनता पार्टी भिलाई के जिला अध्यक्ष और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 65 के भिलाई नगर के अभ्यर्थी प्रेम प्रकाश पाण्डे को ंनोटिस जारी कर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।

भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर रोहित व्यास ने सीविजील से प्राप्त शिकायत सड़क नं 15 सेक्टर 02 भिलाई में भारतीय जनता के प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डे व पूर्व पार्षद के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मिथ्या पांप्लेट वितरण किया जा रहा है

, कि उसे भरने पर 1000 रूपया दिये जाएंगे को निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए अध्यक्ष और प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है।


scroll to top