रायपुर 01 सितंबर। छत्तीसगढ़ में तीन नये जिलों की घोषणा होने के बाद आज सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए इन तीन नये जिलों में कलेक्टर की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिये हैं और तीनों कलेक्टर तीन सितंबर से अपने-अपने जिलों का चार्ज लेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई में जगदीश सोनकर को इसी तरह मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला में एस. जयवर्धन के अलावा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में डी राहुल वेंकट को कलेक्टर नियुक्त किया है। इन तीनों नये जिलों में कलेक्टर नियक्त होने के आदेश
26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में तीन नये जिलों की घोषणा के बाद अब ये तीनों नये जिले 03 सितंबर से अस्तित्व में आ रहे हैं और इनका शुभारंभ भी वे करेंगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने आज जारी आदेश के तहत तीनों जिलों में पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है।
नये जिलों के नये पुलिस अधीक्षक में राजेश कुकरेजा को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है वहीं अंकिता शर्मा को खैरागढ़ छुईखदान गण्डई का पुलिस अधीक्षक के अलावा येदुवेल्ली अक्षय कुमार को मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। तीनों पुलिस अधीक्षकों के जारी आदेश से पहले इन जिलों में कलेक्टरों की भी पदस्थापना कर दी गई है। तीनों नये जिले विधिवत 03 सितंबर से अस्तित्व में आ जाएंगे।