महासमुंद 8 फरवरी 2023 :! जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही है जारी पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा आज
8 फरवरी को NH 53 रोड दिनेश ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली मे वाहन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे एक काला कलर की स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 12 BJ 2609
आते दिखाई दिया जिसे रोका गया।
जिसमें एक पुरूष एवं एक महिला सवार थे नाम पता पुछने पर वाहन चालक अपना नाम संजय सिंह पावले पिता सम्पत पावले 43 साल जाति गोंड साकिन वार्ड नंबर 21 शंकर नगर खरमोरा थाना रामपुर जिला कोरबा छ.ग. तथा बगल सीट पर बैठी महिला अपना नाम श्रीमती कुसुम पावले पति संजय सिंह पावले 43 साल जाति गोंड साकिन वार्ड नंबर 21 शंकर नगर खरमोरा थाना रामपुर जिला कोरबा छ.ग. का निवासी होना बताई।
गाडी को चेक कराने कहने पर विवाद करने लगे वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह पर संदेहियों के कब्जे की काला कलर की स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 12 BJ 2609 का तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान वाहन के पीछे सीट के नीचे एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी हुई 05 पैकेटो में कुल 10 किलोग्राम मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसा गांजा मिलने से आरोपीयों के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
नाम आरोपी
01- संजय सिंह पावले पिता सम्पत पावले 43 साल जाति गोंड साकिन वार्ड नंबर 21 शंकर नगर खरमोरा थाना रामपुर जिला कोरबा छ.ग.
02- श्रीमती कुसुम पावले पति संजय सिंह पावले 43 साल जाति गोंड साकिन वार्ड नंबर 21 शंकर नगर खरमोरा थाना रामपुर जिला कोरबा छ.ग.
जप्त संपत्ति
01- एक सफेद बोरी के अंदर भरी हुई 05 पैकेटो मे कुल 10 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती करीबन 200000 रूपये।
02- घटना मे प्रयुक्त एक काला कलर का स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 12 BJ 2609 कीमती 1500000 रूपये
03- 02 नग मोबाईल कीमती 10000 रूपये।
04- नगदी रकम 5000 रूपये। जूमला कीमती 1715000 रूपये।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी केशव राम कोशले, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नसीम उद्दीन खान सउनि सनातन बेहरा आरक्षक कृष्णकुमार यादव, , रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बरिहा,युगल पटेल, दशरथी सिदार , महेंद्र बरिहा महिला आरक्षक मालती यादव एवं साइबर सेल से संदीप भोई, सुशांत बेहरा, हेमंत नायक का विशेष योगदान रहा।