खैरागढ-छुईखदान-गंडई 29 नवंबर 2023 :- पुलिस अधीक्षक IPS अंकित शर्मा द्वारा ‘‘सुविधा’’ एक प्रयास की नवीन पहल की शुरूआत की गई….
अब चरित्र सत्यापन आवेदन देना हुआ सुगम एवं सरल
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने के बजाय सीधा ईमेल आईडी के माध्यम से दिया जा सकेगा आवेदन।
चरित्र सत्यापन दस्तावेज संबंधित कार्य 10 कार्यालयिन दिवस के भीतर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकेगे।अभ्यर्थी सीधे केसीजी पुलिस के ईमेल आईडी sp-kcg@cg.gov.in में चरित्र सत्यापन से संबंधित समस्त दस्तावेज मेल कर सकेगे।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा नागरिको की सुविधाओं में वृद्धि करने हेतु जिले में ‘‘सुविधा’’ एक प्रयास नामक अभिनव पहल की शुरूआत की गई है। नागरिको को नौकरी ड्रायविंग लायसेंस इत्यादि प्रायोजनो के लिए चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। जिनका कार्य सुगम एवं सरल बनाये जाने हेतु सुविधा नामक योजना की शुरूआत जिला केसीजी पुलिस द्वारा किया गया है।
अभ्यर्थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के स्थान पर ईमेल आईडी के माध्यम से चरित्र सत्यापन हेतु आवेदन मेल कर सकेगेें। आवेदक 10 कार्य दिवस के भीतर चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र कार्य से प्राप्त कर सकेगे। चरित्र सत्यापन संबंधित दस्तावेज आवेदक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ईमेल आईडी sp-kcg@cg.gov.in में मेंल कर सकते है।
केसीजी पुलिस द्वारा उक्त दी गई सुविधाओ से जनता का समय, धन की बचत होगी। इस योजना के संबंध में किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9770727463, 6268918480, 8224949487 पर संपर्क किया जा सकता है