कोसानगर जगन्नाथ मंदिर से निकली रथयात्रा, समाजसेवी के.के. झा ने सपरिवार की अगुवानी…..00 महाप्रभु से भिलाईवासियों के सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा

IMG-20230621-WA0906.jpg

भिलाई नगर 21 जून 2023। “भगवान जगन्नाथ की जय” के उद्घोष के साथ महाप्रभु की रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर, कोसा नगर से निकली। सैकड़ों की संख्या में भक्तगण रथ को खींचते हुए निकले। रथयात्रा नेहरु नगर पहुंची तो समाजसेवी एवं उद्योगपति के.के.झा ने सपरिवार एवं अपने मित्रों के साथ अपने निवास के सामने महाप्रभु जगन्नाथ की अगुवाई की एवं स्वागत किया। उन्होंने स्वामी जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा अर्चना कर भिलाईवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।

रथयात्रा पर्व के अवसर पर कोसा नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथ को फूलों से सजाया गया। भगवान श्री बलभद्र, माता सुभद्रा तथा महाप्रभु श्री जगन्नााथ को काष्ठ निर्मित रथ पर सवार कर उनकी पूजा अर्चना की गई। महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा अर्चना के पश्चात भक्तों ने रथ को हाथों से खींचना शुरू किया कोसा नगर से होते हुए यह रथयात्रा नेहरू नगर पहुंची। ढोल बजाते भक्तगण संगीत के धुन में नाचते-गाते भाव-विभोर हो रथ खींचते नजर आए।

नेहरू नगर की विभिन्न सड़कों से होते हुए रथयात्रा जब उद्योगपति श्री झा के निवास के सामने पहुंची तो वहां श्री झा अपने पूरे परिवार एवं मित्रों के साथ रथ की अगवानी में खड़े थे। श्रीमती विभा झा, अरविंदर सिंह खुराना, श्रीमती दिप्ती कौर खुराना, राजेश अग्रवाल,संदीप झा,शांता झा, निश्चय झा, सृष्टि झा, श्री प्रियेश लेखवानी,पायल लेखवानी,कृष्णा लेखवानी, सिद्धार्थ पारख,पलक पारख,छोटू चौधरी सहित अन्य लोगों ने महाप्रभु की आरती उतारी।

पूजा पश्चात श्री झा ने भक्तगणों पर फूल की पंखुड़ियों की वर्षा की।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह पर्व भारत की मजबूत सांस्कृतिक,वक्ष एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है। रथयात्रा हमारी आस्था एवं संस्कृति से जुड़ा पर्व है। ऐसे त्यौहार हम सबको एकसूत्र में बंधने का अवसर देते हैं और आपसी सौहार्द्र बढ़ाते हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ हम सबके स्वामी है, वो हमेशा हमें देते हैं। हम सभी प्रतिवर्ष भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा की रथयात्रा निकालते हैं। अंत में उन्होंने भिलाईवासियों के साथ साथ, पूरे प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की एवं आशीर्वाद मांगा।


scroll to top