कबीरधाम 17 जून 2023 : चमत्कारी कछुआ से रुपये की बारिश कराने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी कर धोखाधड़ी करने वाले 01 महिला आरोपिया सहित 04 आरोपियों को पंडरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
सभी आरोपी शातिर तरीके से भोले-भाले लोगों को लालाज देकर करते थे ठगी। पंडरिया के 07 लोगों को अपने जाल में फसाकर कुल 9.50 लाख रूपये का किये है ठगी।
गिरफ्तार आरोपी 01.आशा अग्रवाल पति दुस्यंत अग्रवाल 42 वर्ष पता वार्ड न.05 चीखली राजनांदगाव
2.पवन कुम्भकार पिता जयराम कुम्भकार 42 वर्ष पता बैरागपारा पंडरिया
3. राजकुमार बघेल पिता मांगनदास 34 वर्ष पता पुतकी खुर्द पंडरिया
4. रेशम बघेल पिता परसराम बघेल 28 वर्ष पता तिलईभाट कुंडा
कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया में प्रार्थी ऋषभ जैन और अन्य साथियों द्वारा थाना पंडरिया आकर लिखित आवेदन पर से रिपोर्ट दर्ज़ कराये की पवन कुम्भकार, राजकुमार बघेल, रेशम बघेल, आमिर खान से मेरी जान पहचान है। जिन्होंने मुझे बताया की राजनांदगाव के चीखली में एक महिला और बाबा है, जो 01लाख रूपये का 10 गुना रुपया कछुआ से झरन कराते है। तुमको भी पैसा कमाना है, तो बताओ कहा गया। तब मैं यह बात अपने अन्य साथी गण आनंद मानिकपुरी, केसव पटेल, प्रमोद मेहरा को बताया और सभी लोग 6.50 लाख रूपये इकट्ठाकर पवन कुम्भकार एवं उसके साथियो को पवन के घर में पैसा दिये तब पवन कुम्भकार अपने साथियो के साथ मुझे एवं अन्य लोगों को किराये की गाड़ी में लेकर राजनांदगांव चीखली के एक घर में ले कर गए, जहाँ एक महिला आशा अग्रवाल मिली हमारे द्वारा दिये हुए पैसों को पवन कुम्भकार आशा अग्रवाल को दिये, जो सभी को दूसरे कमरे में लेकर गयी जहाँ बाबा बैठा हुआ था
, जो कछुआ से पैसे झरन करने की बात हो जायेगा बताया और एक डेमो दिखाकर चमत्कारी कछुआ से कुछ रुपयों की बारिश कराया, और डेमो के बाद सभी लोगों को बाहर दूसरे कमरे में बैठ कर इंतज़ार करने बोला, तभी कुछ ही देर में बाबा अपने कमरे से चिल्लाते हुए बाहर निकला जिसके नाक और सिर से खून निकल रहा था, तब आशा अग्रवाल बताई की चमत्कारी कछुआ का सैतान बाबा पर हमला कर दिया है, और बाबा को वहाँ से अस्पताल ले जाने की बहानेकर वहा से चली गयी, और अमीर खान अपने साथियो के साथ बाद में पैसा मिल जायेगा बोलाकर हम लोगों को वापस पंडरिया ले आया। फिर कुछ वक्त बाद जब मैं पैसा लेने जाने की बात अनावेदको को बार बार बोला, फिर भी पैसा लेने नहीं गए तब मैं अपने साथियो के साथ चीखली गया जहाँ आशा और बाबा नहीं मिले इसी बीच हम लोगों को जानकारी मिली की
अनावेदक लोग और भी लोगों के साथ कछुआ से पैसा झरण कराने के नाम पर चीखली ले जाकर धोखाधड़ी किये है। कुल 9.50 लाख रुपये का ठगी किये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में 174/23 धारा 420,34 भा.द. वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना की सूचना दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा उक्त प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिस पर थाना पंडरिया से तत्काल विशेष टीम का गठन कर आरोपियों के पाससाज़ी हेतु एक टीम पंडरिया एवं दूसरी टीम राजनांदगाव रवाना किया गया।
पंडरिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के 01 महिला सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ करने पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर आज 16.06.2023 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री उमाशंकर राठौर की नेतृत्व में थाना टीम से सउनि. नरेंद्र सिंह, पंचराम वर्मा, प्र.आर. मनोज,बद्री आर. शैलेंद्र,द्वारिका, ईश्वर, पुरुषोत्तम म. आर. शकुंतला एवं साइबर सेल से चंद्रभूषण तिवारी का विशेष योगदान रहा।