बीजापुर 13 जून 2023 : पॉलिसी का पैसा वापस दिलाने के नाम पर बीजापुर तहसीलपारा निवासी कौशिक मोरला से 9,93,000/- रूपये की ठगी….आरोपीगण द्वारा सेबी के अधिकारी बनकर की गई ठगी प्रार्थी द्वारा साई प्रसाद कंपनी में पॉलिसी के पैसा वापस दिलाने के नाम पर ठग के द्वारा प्रोसेसिंग चार्ज, वकील की फीस आदि बताकर की गई ठगी
थाना बीजापुर एवं सायबर सेल की कार्यवाही में घटना में शामिल 01 महिला साहित 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
कब्जे से लेपटॉप, मोबाईल, चेक बुक, पेनकार्ड, आधार कार्ड , एटीएम, पासबुक एवं हार्ड डिस्क बरामद
जिला बीजापुर सहित छ0ग0 राज्य के जिला मनेन्द्रगढ़ एवं गरियाबंद में भी सायबर फ्राड के नामजद आरोपी है घटना में शामिल आरोपी
13/03/2023 को तहसीलपारा निवासी कौशिक मोरला पिता नारायण मोरला 32 वर्ष द्वारा थाना बीजापुर में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि 15-12-2022 को अनावेदक द्वारा अपना नाम अंजली शर्मा नाम बताकर सेबी कार्यालय हैदराबाद से बात कर रही हू कहते हुये आपके पॉलिसी का पैसा वापस नही मिला है तो शिकायत दर्ज कराने एवं पैसा वापस दिलाने की बात कहते हुये शिकायत दर्ज कराने हेतु कहा गया । प्राथी द्वारा वर्ष 2012 में साईं प्रसाद कंपनी से ली गई पॉलिसी की राशि नही मिलने से उक्त राशि वापस दिलाने हेतु शिकायत इनको बताया गया । उसके पश्चात दूसरे नम्बर से मधुकर राव नाम बताकर अपने आप को सेबी का अधिकारी बताते हुए लिखित शिकायत, आधार कार्ड पॉलिसी नम्बर एवं दस्तावेज मेल पर उपलब्ध कराने बताया गया ।
शिकायत उपरान्त मधुकर राव द्वारा मुझे सेबी में शिकायत दर्ज कराने का शिकायत नम्बर दिया गया । मधुकर राव द्वारा प्रोसेसिंग फीस, वकील की फीस आदि बता कर अब तक कुल 9,93,000/- राशि की ठगी किया जाना बताया गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर में अपराध क्रमांक 24/2023 धारा 420, 34 भादवि की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार के दिशा निर्देश में 05/06/2023 को थाना बीजापुर एवं सायबर सेल की टीम आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिये सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर दिल्ली, गाजियाबाद के लिये रवाना हुई । आरोपियों के खाता एवं सिम के एड्रेस पर पतासाजी की गई जो पता फर्जी पाया गया । पुन: सिम नम्बर का सीडीआर प्राप्त कर सीडीआर में आये जिओ फाईबर के मैसेज के आधार पर जिओ कंपनी द्वारा कनेक्शन का पता लिया गया । उक्त पते पर दबिश देने पर पर घटना में शामिल
नैना
पुत्री अशोक कुमार 23 वर्ष मकान नम्बर 227/8 गली नम्बर 7 अशोक नम्बर मंडोली उत्तर पूर्वी दिल्ली एवं.
राहुल
उपाध्याय पिता राम तिलक 29 वर्ष जाति ब्राम्हण पता 245-55 पाल गली ज्वाला नगर शाहदरा, थाना विवेक बिहार पूर्वी दिल्ली को पकड़ा गया । आरोपी राहुल को झांसे में लेकर अन्य आरोपी .
राजीव
सिंह पिता जयवीर सिंह उम्र 29 वर्ष जाति जाट पता 30/06 गली नम्बर 08 विश्वास नगर शाहदरा, थाना शाहदरा नार्थ ईस्ट दिल्ली को फोन कर बुलाकर पकड़ा गया ।
पकड़े गये आरोपियों से 02 नग लेपटॉप, 05 नग एंड्रॉईड मोबाईल, 01 एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, विभिन्न बैंको के 02 नग चेक बुक, 01 नग पासबुक, विभिन्न बैंक के 05 नग एटीमए कार्ड, 03 नग पेन कार्ड , 07 नग आधार कार्ड कब्जे में लिया गया । आरोपी राजीव सिंह द्वारा फर्जी तरीके से अलग-अलग नाम से 07 आधार कार्ड बनाया हुआ बरामद किया गया ।
9 जून को को घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीबीआई/रिमाण्ड मजिस्ट्रेट गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से 72 घंटे का ट्राजिट रिमाण्ड पर बीजापुर लाया गया ।
आज 13 जून को न्यायालय बीजापुर के न्यायालय में पेश किया गया । उक्त आरोपी के विरूद्ध छ0ग राज्य के जिला मनेन्द्रगढ़ एवं गरियाबंद में भी फ्राड का मामला पंजीबद्ध है अब तक इनके विरूद्ध लगभग 50.00 लाख के फ्राड का मामला प्रकाश में आया है । प्रकरण की विवेचना में उप निरीक्षक राजेन्द्र कंवर सायबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में उनि द्वारिका मिश्रा, प्रआर/35 रंजित प्रताप सिंह, आर/1039 योगेश्वर कपूर, मआर/1385 चित्रा यादव के द्वारा आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर ट्राजिट रिमाण्ड पर बीजापुर लाने में सराहनीय कार्य किया गया ।