भिलाई नगर 10 मार्च 2023 :! साईं कॉलेज सेक्टर -6, भिलाई के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने सुप्रीम सिंथ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हथखोज भिलाई का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उद्योग के आंतरिक कामकाज के बारे में जानकारी प्रदान करना रहा।इस भ्रमण में मुख्य रूप से रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक डॉ प्रतिभा गुमास्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ रूपा चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक डॉ दामिनी विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने नेप्थलीन बॉल बनने की पूरी विधि को समझा। सुप्रीम इंडस्ट्रीज के हेड श्री के एस बेदी ने छात्र-छात्राओं को नेप्थलीन बॉल निर्माण से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने नेप्थलीन बॉल निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे मटेरियल से लेकर उसके प्युरीफिकेशन एवं पैकिंग तक के प्रोसेस को स्पष्ट किया। सभी छात्र छात्राओं ने इस भ्रमण में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री हरमीत सचदेव, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह, प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी एवं रसायन विभाग के छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ ममता सिंग ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इंडस्ट्रियल विजिट छात्रों को व्यवसाय संचालन के अपने सैद्धांतिक ज्ञान को उसके वास्तविक कामकाज के व्यवहारिक ज्ञान के साथ जोड़ने में मदद करती है तथा उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम आवश्यकतानुसार औद्योगिक भ्रमण कराने का प्रयास करेंगे।