छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव ब्रेकिंग:-राजधानी में भाजपा कार्यालय में चल रही बैठक खत्म….. अमित शाह, जेपी नड्डा की भाजपा नेताओं के साथ 6 घंटे तक चला मंथन…. भाजपा की दूसरी सूची में लग सकता है थोड़ा समय…..

IMG_20230928_223122.jpg

रायपुर 28 सितंबर 2023 :- जयपुर से सीधे रायपुर पहुंचे अमिता शाह, जेपी नड्डा, BJP नेताओं के साथ 6 घंटे तक चला मंथन पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि रायपुर में पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग छह घंटे तक ये बैठक चली। इस दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं पर चर्चा की गई। बीजेपी ने पिछले महीने राज्य विधानसभा की 90 में से 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिन पर साल के आखिर में चुनाव होने हैं छत्तीसगढ़ भाजपा की दूसरी सूची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पश्चात जारी किए जाने की संभावना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे

छत्तीसगढ़ में भी अब भाजपा की दूसरी सूची के लिए मंथन शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष एक साथ रायपुर पहुंचे। प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ इन तीनों नेताओ भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में करीब 06 घंटे तक मैराथन बैठक हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नाम तय हो गए हैं और दूसरी सूची पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। इसके साथ ही नाम तय हो गए है। केंद्रीय चुनाव समिति से अप्रूवल के बाद दूसरी सूची जारी हो जायेगी, एक दो दिन में दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी केंद्रीय मंत्री और सासदों को टिकट दे सकती है, जिसको लेकर आज की बैठक में उन नामों पर चर्चा की गई ।

शाह- नड्डा और बीएल संतोष की इस बैठक में प्रदेश भाजपा के चुनिंदा नेता ही शामिल हुए। इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के अलावा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए। इस बैठक के बाद शाह ने शाम में स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और रात का भोजन किया। इसके बाद वायु सेना के विशेष विमान से वे वापस दिल्ली लौट गए है।

उन्होंने बताया कि शाह और नड्डा दोपहर में राजस्थान के जयपुर से विशेष विमान से यहां पहुंचे और सीधे पार्टी के राज्य मुख्यालय गए जहां दोपहर करीब दो बजे बैठक शुरू हुई।

69 सीटों के लिए बारी-बारी से चर्चा

इस बैठक में परिवर्तन यात्रा के साथ आगामी चुनावी रणनीति के साथ ही भाजपा की शेष 69 सीटों पर उम्मीदवार को लेकर बारी – बारी से चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि पार्टी ने सभी सीटों पर नाम लगभग तय कर लिए हैं। इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद पार्टी दूसरी सूची जारी करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं। वे वहां भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे।


scroll to top