छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परिणाम घोषित; बीएसपी स्कूलों का उत्तम प्रदर्शन…..

IMG_20250508_004007.jpg


छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परिणाम घोषित; बीएसपी स्कूलों का उत्तम प्रदर्शन

भिलाई नगर 08 मई 2025:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने, 07 मई 2025 को हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024-25 (एचएससी- कक्षा दसवीं) व हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2024-25 (एचएससी- कक्षा दसवीं) के परिणाम घोषित किये। इन परीक्षाओं में बीएसपी के भिलाई टाउनशिप एवं माइंस के 03 सीजी बोर्ड स्कूलों से कक्षा दसवीं में 108 छात्र, वहीं कक्षा बारहवीं में 02 सीजी बोर्ड स्कूलों से 97 छात्र शामिल हुए, जिसमें कक्षा दसवीं में 86.11 प्रतिशत विद्यार्थियों ने तथा कक्षा बारहवीं में 90.72 प्रतिषत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।


कक्षा दसवीं में बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल, हिर्री माइंस के छात्र मुकेष कुमार साहू ने 95.66 प्रतिशत अंकों के साथ सभी बीएसपी स्कूलों में टॉप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के चंदन यादव ने 91.00 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बीएसपी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-11 से आसीया बानो ने 90.16 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। परीक्षा में भिलाई टाउनशिप एवं माइंस के 03 स्कूलों से भाग लेने वाले 108 विद्यार्थियों में से 49 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।


बारहवीं बोर्ड के परिणाम में भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 की दीपिका साहू (गणित) ने 91.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, शुभम पंडा (वाणिज्य) ने 89.20 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा सनत साव (गणित) ने 85.40 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में भिलाई टाउनशिप के 02 स्कूलों से 97 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

सीजी बोर्ड के अंतर्गत कक्षा बारहवीं के लिए बीएसपी स्कूलों का स्कूलवार परिणाम इस प्रकार है- भिलाई विद्यालय, सेक्टर-2 से 80 बच्चे शामिल हुए, जिनका परिणाम 96.25 प्रतिशत रहा। गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 11 (जीएचएसएस) से 17 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 64.71 प्रतिशत रहा।


scroll to top