RAIPUR 16 MAY 2024:- छत्तीसगढ़ सीमेंट परिवहन संघ ने श्री सीमेंट के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो परिवहन संघ वाहन खड़े कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बलौदाबाजार जिले में स्थापित श्री सीमेंट से क्लिंकर परिवहन के लिए 1850 रुपए प्रतिटन के हिसाब से समझौता हुआ था पर अब वह अपने वादे से मुकरते हुए डंपिंग यार्ड खोलकर दिल्ली की टांसपोर्ट कंपनी को काम दे रहे हैं. इससे छत्तीसगढ़ के ट्रक व्यवसायियों को समस्या हो रही है, जबकि पूर्व में कंपनी ने वादा किया था कि सीमेंट क्लिंकर का परिवहन छत्तीसगढ़ के ट्रक टांसपोर्टर करेंगे पर वह अपने वादे से मुकर रहे हैं.
शुक्ला ने बताया, कंपनी के काम को देखते हुए हमने उन्हें अवगत कराकर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती तो परिवहन संघ वाहन खड़ी कर देंगे.हमने अपनी मांगों से कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर अवगत करा दिया है. एक वर्ष पूर्व भी परिवहन संघ ने हड़ताल किया था, जिसके बाद सीमेंट संयंत्र और संघ के बीच समझौता हुआ था पर अब पुनः उलंघन हो रहा है. इसे देखते हुए संघ हड़ताल पर जा रहे हैं. इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों सहित बलौदाबाजार ट्रक एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे.
एसोसिएशन ने कहा कि श्री सीमेंट प्रबंधन नही मानेगा तो श्री सीमेंट की इस वादा खिलाफी के खिलाफ 17/5/24 समय दोपहर 4 बजे से सभी परिवहनकर्ता अपना परिवहन पूर्ण रूप से जब तक कम्पनी 150000 प्रति माह सड़क मार्ग से कलिंकर परिवहन के लिए ऑर्डर नही देगी संपूर्ण परिवहन बंद करेंगे ,उक्त आंदोलन में रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ ,बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ , छत्तीसगढ बलकर संघ ने सर्वसम्मति से सभी cctwa (छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिशन ) के साथ है उनका पूर्ण समर्थन CCTWA को देने का आश्वासन दिया है।
रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू, और बल्कर एसोसियन के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने भी निर्णय का समर्थन करते हुए पुर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। उक्त अवसर पर गणेश प्रसाद जायसवाल,राजू अग्रवाल, सनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश ध्रुव, संतोष ठाकुर, राजू पारवानी, साहित काफ़ी संख्या में परिवहनकर्ता उपस्थित थे।