सुपेला चौक मार्ग खोले जाने पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को किया धन्यवाद……..

IMG-20221007-WA0256.jpg

भिलाई नगर 7 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज भिलाई इकाई ने आज प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में ट्रैफिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर, डीएसपी गुरजीत सिंह एवं यातायात विभाग का आभार व्यक्त किया है। आगामी त्योहारी सीजन को लेकर पूर्व में व्यापारियों द्वारा ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने के संबंध में विभाग द्वारा की गई पहल पर आज चेम्बर टीम ने उनका आभार जताया।

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपेला मार्केट जिले के पुराने एवं व्यस्ततम बाजारों में से एक है, जहां पर ट्रैफिक और पार्किंग की दिक्कत सदैव बनी रहती है। वहीं ओव्हरब्रिज निर्माण के चलते सुपेला चौक पर आवागमन को भी पूर्व में बंद कर दिया गया था, जिसकी वजह से व्यापारियों सहित ग्राहकों को आवागमन के लिए बहुत परेशानी हो रही थी। इससे सुपेला अण्डरब्रिज पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया था। जिसके बाद चेम्बर टीम ने ट्रैफिक ASP/डीएसपी से भेंटकर सुपेला चौक पर मार्ग को पुनः खोलने निवेदन किया था। जिस पर विभाग ने सकारात्मक पहल करते हुए मार्ग को आमजनों के लिए खोल दिया है। इससे व्यापारियों को अब बहुत सुविधा हो रही है।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सुपेला चौक का मार्ग खोल दिये जाने से अब व्यापारियों को लंबे समय से हो रही दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं इससे त्योहारी सीजन पर बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव से भी छुटकारा मिलेगा। यातायात विभाग की इस पहल पर चेम्बर की टीम उनका आभार जताया है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर व्यापारियों एवं ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए चेम्बर द्वारा लगातार प्रशासन से संवाद कर व्यवस्था दुरूस्त करने पर जोर दिया जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार जायसवाल, विजय गुप्ता, चिन्ना राव, जितेन्द्र अग्रवाल, विजय सिंह, बिटू सरदार, शिवराज शर्मा, सौरभ सिंह, राजीव गुप्ता, मनोहर कृष्णानी, पवन जिंदल, प्रेम रतन गहलोत, सुनील मिश्रा आदि उपस्थित थे।


scroll to top