छत्तीसगढ़ शासन ने शराब घोटाले में 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी…

IMG-20250519-WA0000.jpg

छत्तीसगढ़ शासन ने शराब घोटाले में 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी

रायपुर, 18 मई 2025:- छत्तीसगढ़ के 2100 करोड़ शराब घोटाले में पूर्व मंत्री के 13 करीबियों के ठिकानों पर छापे के बाद आबकारी विभाग के अफसरों के खिलाफ ईओडब्लू को अभियोजन की स्वीकृति मिल गई है। इन सभी अफसरों के नाम आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की एफआईआर में हैं। इन अफसरों पर सीधी कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

इनमें तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी और कुछ एडीईओ-इंस्पेक्टर हैं। शराब स्कैम की एफआईआर में 21 आरोपी बनाए गए हैं।

ईओडब्लू के आने वाले समय में पेश होने वाले चालान में ये अफसर आरोपी होंगे। और सभी को केस के मुकदमे में जाना होगा। इस घोटाले पूर्व मंत्री कवासी लखमा समेत डेढ़ दर्जन से अधिक राजनेता, अफसर तथा कारोबारी पहले ही जेल में हैं।

छत्तीसगढ़ शासन ने शराब घोटाले में 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दी है, न कि 36 अधिकारियों के खिलाफ। इन अधिकारियों के नाम हैं ¹:

  • उच्च पदस्थ अधिकारी
    • विजय सेन शर्मा, उपायुक्त
    • आशीष वास्तव, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी (हालांकि उनका नाम मूल सूची में नहीं है, लेकिन आबकारी विभाग में उनकी भूमिका का उल्लेख है)
  • जिला और सहायक स्तर के अधिकारी
    • जनार्दन कौरव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
    • अनिमेष नेताम
    • अरविंद कुमार पटले, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी
    • प्रमोद कुमार नेताम, तत्कालीन सहायक कमिश्नर आबकारी
    • रामकृष्ण मिश्रा, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी
    • विकास कुमार गोस्वामी, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी
    • इकबाल खान, तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी
    • नीतिन खंडुजा, तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी
    • नवीन प्रताप सिंह तोमर, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी
    • मंजु कसेर, तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी
    • सौरभ बख्शी, तत्कालीन सहायक आयुक्त
    • दिनकर वासनिक, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी
    • अशोक कुमार सिंह, तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी
    • मोहित कुमार जायसवाल, जिला आबकारी अधिकारी
    • नीतू नोतानी, उपायुक्त
    • रविश तिवारी, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी
    • गरीबपाल दर्दी, आबकारी अधिकारी
    • नोहर सिंह ठाकुर, आबकारी अधिकारी

इस मामले में कुल 36 आरोपी हैं, जिनमें से कई पहले ही जेल भेज दिए गए हैं ¹.


scroll to top