छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग ….अबूझमाड़ टाइगर्स और हीरा पॉवर दुर्ग की शानदार जीत

IMG-20230214-WA0721.jpg

भिलाई नगर 14 फरवरी 2023: छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20 में सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार देर रात अबूझमाड़ टाइगर्स और हीरा पॉवर दुर्ग के मध्य मुकाबला खेला गया।

प्रतियोगिता के आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अबूझमाड़ ने टाॅस जीत के बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए श्रेयास ने धुआंधार पारी 5 गेंदों पर 89 रन बनाए और राजु 8 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। हीरा सुपर पावर दुर्ग की और से अमित अनुप और विकास ने 2-2 विकेट हासिल किए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हीरा सुपर पावर दुर्ग 138 रन ही बना सकी। अबूझमाड़ की और से चंद्रहास ने 3 और संतोष ने 2 विकेट लिए और यह मुकाबला अबूझमाड़ ने 23 रन से जीता। अबूझमाड़ के श्रेयास को मैन ऑफ द मैच दिया गया।


वहीं मंगलवार दोपहर को हीरा पॉवर दुर्ग और एबिस राजानंदगंव रॉयल्स के मध्य मुकाबला खेला गया। हीरा सुपर पावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में टूर्नामेंट का अधिकतम स्कोर 210 रन बनाए जिसमें विकास यादव ने 53 गेंदों पर 73, राजा ने 27 गेंदों पर 51 रन और सुनील ने 29 गेंदों पर 49 रन की पारियां खेली, राजनांदगांव के मनीष राठौड़ ने 2 विकेट लिए जबाव में राजनंदगांव की टीम 20 ओवरों में 197 रन ही बना सकी। राजनांदगांव की ओर से सुरेंद्र ने 52, मनीष राठौर 39 और कप्तान जैकी ने 31 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जिता नही पाए। विकास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


scroll to top