रायपुर 27 फरवरी 2023 : शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी 20 के फाइनल मुकाबले में वेनिंगटन कोर्ट रायपुर केपिटल्स ने फिल फाइटर बिलासपुर को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि रायपुर कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में रितेश चतुर्वेदानी के 47 गेंदो पर नाबाद 101 रनों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। बिलासपुर की ओर से हरजीत 3 और गौतम ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में बिलासपुर की पूरी टीम 14.5 ओवरों में 86 रनों पर ही ढेर हो गई। रायपुर कैपिटल की ओर से रितेश, मनीष और पीयूष ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। रायपुर कैपिटल ने यह मैच 88 रन से जीतकर छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया
, मैन ऑफ द मैच रितेश चतुर्वेदनी को चुना गया। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में बेस्ट बैट्समैन अबूझमाड़ टाइगर्स के श्रेयष मुखर्जी 291 रन, बेस्ट बॉलर रायपुर कैपिटल के रितेश चतुर्वेदनी 16 विकेट, बेस्ट फील्डर बिलासपुर के शिब्ली गाजी, बेस्ट विकेट कीपर रायपुर कैपिटल के सूर्य प्रताप जोशी और टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रितेश चतुर्वेदनी को दिया गया, जिन्होंने टूर्नामेंट में 262 रनों के साथ गेंदबाजी में भी 16 विकेट प्राप्त किए। विजेता टीम को 3 लाख एवं उपविजेता टीम को 2 लाख का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।
वही टूर्नामेंट में पहली बार महिला टीमों के मध्य भी मुकाबला कराया गया, जिसमें फाइनल मुकाबले में यल्लो चैलेंजर्स और ग्रे राइडर्स के मध्य मुकाबला खेला गया। ग्रे फाइटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यल्लो राइडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए, जिसमें सिदीक्षा तिवारी ने 37 और कोमल ने 22 रनों का योगदान दिया। ग्रे फाइटर की ओर से डुग्गू और निशा ने एक-एक विकेट लिया। जबाव में ग्रे फाइटर ने 14.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। जिसमें बिंदिया साहू ने 28 और धनलक्ष्मी ने 16 रन बनाएं। मैन ऑफ द मैच यल्लो राइडर्स की सिदीक्षा तिवारी को दिया गया।