छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी 20…..रायपुर केपिटल्स, दुर्ग सुपर पॉवर और बिलासपुर फाइटर्स ने अपने अपने मैच जीते…

IMG_20230220_195736.jpg

भिलाई नगर 20 फरवरी 2023 :! छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL -T20 के अंतर्गत आज दसवें दिन भिलाई सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम और शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुल तीन मैच खेले गए। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि रविवार देर रात भिलाई में वेनिंगटन रायपुर कैपिटल और सरगुजा लाइंस के मध्य खेला गया।

रायपुर केपिटल ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 190 पर बनाए जिसमें रितेश 59 और सूर्य प्रताप ने 50 रन बनाए। सरगुजा लायंस की ओर से राजीव और संदीप ने दो-दो विकेट लिए जवाब में सरगुजा लाइंस 154 रन पर ऑल आउट हो गई। रितेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


सोमवार दिन का पहला मैच भिलाई सेक्टर 1 में सीवी रमन नया रायपुर और हीरा सुपर पावर दुर्ग के मध्य खेला गया। नया रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 131 रन पर ऑल आउट हो गई। दुर्ग की ओर से विकास यादव ने चार विकेट हासिल किए। जबाव में दुर्ग 14. 3 ओवरों में 9 विकेट से मैच जीत लिया।

आशुतोष राजा ने 60 और विकास यादव 55 रन बनाए। विकास को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में टूर्नामेंट का पहला और दिन का दूसरा मैच फिल फाइटर बिलासपुर और वेनिंगटन कोर्ट रायपुर केपिटल्स के मध्य खेला गया,

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायपुर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर अभिषेक 40 और रीत राज के 35 रनों की बदौलत 146 रनों का लक्ष्य बनाया जिसे 19.4 ओवरों में बिलासपुर ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बिलासपुर की ओर से राहुल पगारे 58 को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


scroll to top