भिलाई नगर 23 फरवरी 2024 :- नाबालिग लड़की से दैहिक शोषण के मामले में शहर के बहुचर्चित मनोज ले आउट के डायरेक्टर और शहर के नामचीन जमीन कारोबारी, छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता निर्देशक अभिनेता मनोज राजपूत पर जीआरपी भिलाई-3 ने अपराध कायम किया है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ Fir no 18/2024 धारा 376, 377,506 एवं पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मनोज राजपूत ने पीड़िता को वर्ष 2011 पहली बार अपनी हवस का शिकार तब बनाया जब वह नाबालिग थी। इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करता रहा।
के मनोज राजपूत इसके पूर्व भी जमीन के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। न्यायालय जाते समय आरोपी के चेहरे पर किसी भी प्रकार का शिकन नहीं था और मीडिया कर्मियों को देखकर उसने हाथ हिलाते हुए अपने साथियों को फ्लाइंग किस दिया न्यायालय जाते समय मीडिया कर्मियों ने जो वीडियो बनाया है उसमें मनोज राजपूत ऐसा अभिनय कर रहे हैं जैसे उन्होंने बहुत बड़ा कार्य किया है।
दैहिक शोषण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भिलाई-3 निवासी एक नाबालिग से जमीन कारोबारी मनोज राजपूत ने वर्ष 2011 में पहली बार अनाचार किया था। इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। पीड़ित पक्ष के साथ मनोज राजपूत का परिचय था। इस नाते वह पीड़िता के भिलाई-3 रेलवे कॉलोनी वाले मकान में आता जाता था। इसी दौरान घर पर अकेली देख मनोज राजपूत ने नाबालिग के साथ अनाचार किया और किसी को भी नहीं बताने की धमकी देकर खामोश रहने को कहा था।
जिस वक्त मनोज राजपूत ने पहली बार अनाचार किया था तब पीड़िता नाबालिग थी। लेकिन अब वह बालिग हो चुकी है। उसने हिम्मत करके अपने साथ वर्ष 2011 से हो रहे अनाचार की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़िता ने परिवार वालों के साथ जीआरपी थाना भिलाई-3 पहुंचकर मनोज राजपूत के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर रेलवे पुलिस टीम ने Fir no18/2024 धारा 376, 377 ,506 व पाक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बहुचर्चित मनोज राजपूत जमीन का बड़ा कारोबारी है और दुर्ग बायपास रोड पर मनोज ले आउट के नाम से वह दफ्तर संचालित करता है। हाल ही मनोज राजपूत ने अपनी बायोपिक पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो शहर मा हीरो का निर्माण किया है, जिसमें उसने मुख्य किरदार अभिनीत किया है। यह छत्तीसगढ़ी फिल्म कुछ दिन पहले ही सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई है।