छत्तीसगढ़  की  पुरुष हैंडबाल टीम 53 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में संघर्षपूर्ण मैच में चंडीगढ़ से पराजित हुई। छत्तीसगढ़ की टीम कल 5 वें से 8 वें स्थान के लिए मैचेस खेलेगी….

IMG-20241228-WA1577.jpg

छत्तीसगढ़  की  पुरुष हैंडबाल टीम 53 वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में संघर्षपूर्ण मैच में चंडीगढ़ से पराजित हुई। छत्तीसगढ़ की टीम कल 5 वें से 8 वें स्थान के लिए मैचेस खेलेगी….

भिलाई नगर 28 दिसंबर 2024:- केरल हैंडबाल संघ द्वारा हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में 53वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन चंगनासेरी, कोट्टायम जिला, केरल में दिनांक 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की 20 सदस्यीय पुरुष हैंडबाल टीम भाग ले रही है। ज्ञात रहे कि उपरोक्त सीनियर पुरुष राष्ट्रीय  हैंडबाल प्रतियोगिता की  टाॅप 07 क्वार्टर फाइनलिस्ट टीमें 38वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिये पात्रता हासिल करेंगे, 8वीं टीम उत्तराखंड की होगी।

सीनियर पुरुष राष्ट्रीय  हैंडबाल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले राज्यों की टीमों को 8 पुल में विभाजित किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य को ग्रुप-डी में रखा गया है। ग्रुप-डी में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ जम्मू एंड कश्मीर, केरल एवं उड़ीसा की टीमें शामिल है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सीनियर पुरुष  टीम का पहला मैच  26.12.2024 को खेले गये जिसमें छत्तीसगढ़ ने जम्मू एंड कश्मीर को 25-20 गोलों से पराजित कर अपना पहला लीग मैच जीता। छत्तीसगढ़ टीम का दूसरा लीग मैच  27.12.2024 को प्रातःकालीन छत्तीसगढ़ एवं केरल के मध्य खेला गया जिसमें केरल ने छत्तीसगढ़ को 28-26 गोलों से पराजित किया मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम केरल से 16-14 गोलों से आगे थी।

  27.12.2024 को संध्याकालीन छत्तीसगढ़ का तीसरा लीग मैच उड़ीसा के मध्य खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने उड़ीसा को 40-25 गोलों से पराजित किया, मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम उड़ीसा से 23-16 गोलों से आगे थी। छत्तीसगढ़ की टीम अपने ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रहते हुये प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की।

आज प्रातः  28.12.2024 को प्री क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला गुजरात के साथ खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने गुजरात को 36-24 गोलों से पराजित करते हुये क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ की टीम गुजरात से 18-12 गोलों से आगे थी।

क्वार्टर फाइनल का मुकाबला आज  28.12.2024 को संध्या 4ः00 बजे से छत्तीसगढ़ एवं चंडीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में छत्तीसगढ़ की टीम चंडीगढ़ से 26-27 गोलों से पराजित हुई मध्यांतर तक चंडीगढ़ की टीम 18-15 गोलों से आगे थी। प्रतियोगिता के आखिरी दिन  29 दिसम्बर 2024 को छत्तीसगढ़ को 5वें से 8वें स्थान के लिये मैचेस खेलना होगा।

उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के नाम निम्नानुसार है:-

1. एम. गौतम (दुर्ग जिला), 2. आदित्य चंद्राकर (महासमुन्द जिला), 3. नारायण साहू (दुर्ग जिला), 4. दुर्गा मांझी (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 5. मो. आमिर हुसैन (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 6. मो. आदिल अंसारी (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 7. एस. ब्रिटेन सिंह (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 8. प्रदीप (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 9. के. कार्तिक कुमार (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 10. बासा महेश (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 11. प्रवीण कुमार बी. (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 12. अमित शर्मा (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 13. देवेश्वर पांडे (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 14. मिथुन कुमार (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 15. मनीष चंद्राकर (महासमुन्द जिला), 16. अक्षय चौधरी (कांकेर जिला), 17. योगेश (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 18. मो. निहाल (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 19. टीम के प्रशिक्षक  कुणाल (सी.आई.एस.एफ., भिलाई), 20. टीम के प्रबंधक  जितेन्द्र कुमार तिवारी (जांजगीर-चांपा जिला) है।


scroll to top