भिलाई नगर 19 जून 2023: छत्तीसगढ़ राज्य के लोकप्रिय होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एनपी अग्रवाल ने आज दोपहर में राजधानी रायपुर में अंतिम सांस ली वे 89 वर्ष के थे इस्पात नगरी भिलाई के सी मार्केट सेक्टर 01में 4 दशक से अधिक समय तक होम्योपैथिक चिकित्सक के रूप में सेवाएं देने वाले एनपी अग्रवाल भिलाई दुर्ग भी नहीं छत्तीसगढ़ में समाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते थे


कई दफा उनके क्लीनिक में ऐसे भी मरीज आते थे जो उस समय दवाई का शुल्क देने की स्थिति में नहीं रहते थे उनका भी खुशी-खुशी इलाज कर 1 महीने की नि: शुल्क दवाई देकर विदा किया करते थे इतना ही नहीं अनेकों बार मरीजों के आने जाने के लिए टेंपो का किराया भी अपने पास से दिया करते थे गंभीर से गंभीर बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज करने में माहिर डॉ एनपी अग्रवाल पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने प्रैक्टिस छोड़कर अपने मझले सुपुत्र नीरज अग्रवाल के रायपुर स्थित निवास पर रहते थे


समय-समय पर भिलाई उनका आना-जाना था भिलाई में आने के दौरान वे अपने चर्चित लोगों से अपनी पुरानी ही शैली में लोगों से मिलाजुला करते थे उनके निधन की खबर लगते ही इस्पात नगरी भिलाई में उनके चिर परिचित लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई-, मंगलवार 20 जून को सुबह 10:30 बजे उनके निवास स्थान बी-403 हर्षिता रॉयल रीजेंसी कोटा से अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी गुढ़ियारी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे श्रीमती इंदु अग्रवाल के पति, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ पंकज अग्रवाल, व श्रीमती नीता अग्रवाल के पिता थे।