रायपुर, 11 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में युवा पंथी नर्तक दल ‘छत्तीसगढ़ पीडी पंथी परिवार‘ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को पंथी नर्तक दल के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने देश की राजधानी नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। वे विगत 13 वर्षों से पंथी नृत्य की प्रस्तुति दे रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने ‘वंदे भारतम् नृत्य उत्सव-2023‘ के अंतिम चरण में कर्तव्य पथ पर देश के सभी राज्यों से आए लोक नृत्य कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ के पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे वहां काफी सराहना मिली।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को युवा पंथी कलाकारों ने बताया कि वे गुरु बाबा घासीदास के संदेश ‘मनखे मनखे एक समान‘ को पंथी नृत्य के माध्यम से देश-विदेश तक ले जाना चाहते हैं। अभी पर वे कई राज्यों में पंथी नृत्य प्रस्तुत कर चुके हैं तथा उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कार भी हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने युवा पंथी नर्तक दल के कलाकारों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी लगन व समर्पण से राज्य के मनमोहक लोक नृत्य पंथी की कला साधना में रत रहते हुए छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा करने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पंथी नर्तक दल में पूनदास जोशी, मनोज देवांगन, मनोज केसकर, फलेन भास्कर, पीतांबर जांगड़े, सुश्री अलका सिंह, सुश्री विशाला सिंह, सुश्री अन्नू चंद्रवंशी, सुश्री मोनिका महिलांगे, हीरा बंजारे, महेश डाहीरे, सोमेश कुर्रे व सुश्री उत्तरा साहू शामिल रहे।
मुख्यमंत्री को कोलता समाज ने ‘नाम यज्ञ हरि कीर्तन‘ में शामिल होने का दिया न्योता
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में कोलता समाज रायपुर इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने कोलता समाज रायपुर द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘नाम यज्ञ हरि कीर्तन‘ में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री को कोलता समाज रायपुर के अध्यक्ष डॉ. अशोक प्रधान ने बताया कि राजधानी रायपुर के रायपुरा क्षेत्र में कोलता समाज द्वारा आगामी 15 व 16 अप्रैल को ‘नाम यज्ञ हरि कीर्तन‘ का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त सहयोग राशि से निर्मित होने जा रहे गरीब छात्रों के लिए छात्रावास का भूमि पूजन कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री ने कोलता समाज रायपुर को ‘नाम यज्ञ हरि कीर्तन‘ व भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती प्रेमलता भोई, श्री राधेश्याम प्रधान, श्री संजय प्रधान, श्री पुष्कर साहू, श्री दीपक प्रधान सहित कोलता समाज रायपुर के अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री को पॉवर इंजीनियर्स कॉन्क्लेव 2023 में शामिल होने का आमंत्रण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में प्रांतीय महासचिव इंजीनियर श्री मनोज वर्मा के नेतृत्व में आए छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी रायपुर में आगामी 15 अप्रैल को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय पॉवर इंजीनियर्स कॉन्क्लेव 2023 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल को इंजीनियर श्री मनोज वर्मा ने बताया कि कोरोना काल के बाद विगत 4 वर्षों में पहली बार प्रदेश स्तरीय पॉवर इंजीनियर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।
कॉन्क्लेव में प्रदेश भर से विद्युत अभियंता सम्मिलित होंगे। कॉन्क्लेव में तकनीकी विषयों पर बौद्धिक चर्चा के साथ ही अभियंताओं के उत्थान से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री हेमंत वर्मा करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को पॉवर इंजीनियर्स कॉन्क्लेव के आमंत्रण हेतु धन्यवाद दिया और कॉन्क्लेव के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ से श्री आर.क.े शर्मा, श्री आर.के. बंछोर, श्री विनय चंद्राकर सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन के अध्यक्ष महेत्तर राम वर्मा ने समाज की तरफ से प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को विगत 10 और 11 मार्च को पाटन क्षेत्र में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के महाधिवेशन में बतौर मुख्य अथिति शामिल होने के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री से श्री वर्मा ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री रमेश कुमार, श्रीमती जागृति वर्मा, श्री तन्मय धुरंधर सहित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने का मिला न्योता
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री को अध्यक्ष श्री केशव नायकराम चंद्राकर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रायपुर राज का वार्षिक अधिवेशन चंद्रनाहूँ परिसर पारागांव (आरंग) में आयोजित होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज को वार्षिक अधिवेशन के आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर, छत्तीसगढ़ चंद्रनाहूँ कुर्मी क्षत्रिय समाज से श्री हुलास चंद्राकर, श्री हिम्मत चंद्राकर, श्री राजेन्द्र चंद्राकर, श्री वतन अंगनाथ चंद्राकर, श्री कमलेश चंद्राकर, श्री महेंद्र चंद्राकर, श्री केशव चंद्राकर सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित रहे।