चिचोला पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही, 2 गांजा तस्कर चिचोला पुलिस के हत्थे चढ़े

WhatsApp-Image-2022-08-23-at-9.28.01-PM-rotated.jpeg

  • कुल 196 किलो गांजा एवं एक इनोवा गाड़ी कुल किमती 1980000/-रू0 की गई जप्ती

राजनादगांव। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चौकी क्षेत्र में गस्त पेट्रोलिंग कर होटल / ढाबा का औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती नेहा पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा-निर्देश अनुसार थाना प्रभारी छुरिया राम अवतार ध्रुव के मार्ग दर्शन में पुलिस चौकी चिचोला उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के द्वारा अपने चिचोला स्टाप सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0 122 रोहित पडोटि, आर०- 1343 आशिष मानिकपुरी, आर०- 1741 लीलाधर मण्डलोई का टीम बनाकर चौकी क्षेत्र में गस्त पेट्रोलिंग व ढाबा चैकिंग करने रवाना हुआ जो टीम द्वारा गस्त कर वापस स्टेशन आते समय प्रातः ग्राम तेलीटोला टप्पा के पास एक ग्रे रंग के इनोवा कार कo- एमएच 43 एएन 5592 जिस पर ब्लेक फिल्म लगा हुआ था।

राजनादगांव की ओर से आते दिखा जो उक्त वाहन संदिग्ध लगने पर वाहन को रुकने का ईशारा किया जो पुलिस को देखकर नागपुर और भागने लगा तब तत्काल उसका पिछा कर थाना के अन्य स्टाप को अवगत कर उक्त वाहन को आर०टी०ओ० बैरियार के पास नाकाबंदी कर रोकने का हिदायत दिया गया।

जो उक्त वाहन को पिछाकर आर०टी०ओ० बैरियार पाटेकोहरा के पास नाकबंदी कर पकड़ा गया उक्त वाहन को चेक करने पर वाहन में कुल 196 किलो गांजा किमती- 980000/-रू0 मरा मिला वाहन में बैठे चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमीत थोडवे पिता सुभाष थोडवे उम्र 31 साल साकिन आदण्डी देववाची जलाराम पार्क खेड अनीदी जिला पुणे महाराष्ट्र एवं एक अन्य साथी गणेश शेखर पिता सुरेश शेखर जाति नाई उम्र 35 साल साकिन आदण्डी देववाची जलाराम पार्क तालुका खेड थाना अनादी जिला पुणे महाराष्ट्र नाम बताया।

जो गांजा को देवभोग के पास किसी के द्वारा लाकर देना बताये जिसे पुणे ले जा रहे थे बताया जो आरोपीगण द्वारा धारा- 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से कुल 196 किलो गांजा किमती- 980000/-रू0 एवं इनोवा वाहन कार कमांक एमएच 43 एएन 5592 किमती- 1000000 /- रू० कुल किमती 1980000/-रू0 को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा- 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी गर को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्रकर, विदेशीराम बिनिया, सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0 122 रोहित पड़ोटि, आर0 – 1343 आशिष मानिकपुरी, आर० 1741 लीलाधर मण्डलोई का विशेष योगदान रहा है।


scroll to top