भिलाई नगर 24 जून 2023/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने स्वर्गीय विद्यारतन भसीन के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
निवास पहुंचे. शोक संतप्त परिवार को उन्होंने ढांढस बंधाया. वहीं इस दौरान परिजनों ने भी स्व. भसीन की यादों को ताजा रखने के लिए मांग करते हुए कहा कि दुर्ग की एक सड़क को उनका नाम दिया जाए, जिसे उन्होंने विशेष रूप से ध्यान देकर बनवाया था. इस पर सीएम भूपेश ने उन्हें आश्वासन दिया है.मुख्यमंत्री ने पत्नी श्रीमती चन्दर भसीन और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
सीएम ने की परिजन से मुलाकात
शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके निवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए उनसे बातचीत की. मौके पर उनका हाल भी जाना. स्व. भसीन को लेकर अपनी बात कही.
परिजन ने जताई अपनी इच्छा
बातचीत के दौरान ही स्व. विद्यारतन भसीन के परिजनों ने कहा कि वैशालीनगर और यहां की जनता के लिए उन्हें बहुत प्यार था. उनके हर सुख-दुख में खड़े होते थे. जनता ने भी उन्हें खूब प्यार दिया है. ऐसे में उनकी यादों को सभी के दिलों में ताजा रखने के लिए उन्होंने शहर की एक सड़क को उनके नाम रखने की मांग उन्होंने की. रुंगटा कॉलेज होकर जाने वाली इस सड़क को लेकर उन्होंन बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने विशेष जोर देकर इस सड़क को बनवाया था. तब सीएम ने भी उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए नामकरण को लेकर आश्वासन दिया.
नहीं अटकेंगे निधि के काम
इस दौरान सीएम भूपेश ने स्व. भसीन के परिजनों को एक और आश्वासन दिया. कहा कि वैशालीनगर क्षेत्र में स्व. भसीन अपनी विधायक निधि से विकास कार्य के कई काम करा रहे थे. अब उनके निधन के बाद भी कोई भी काम नहीं रुकेंगे. बल्कि सरकार हर उन कामों को पूरा कराएगी जिन्हें स्व. भसीन ने शुरू कराया था. बघेल ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए ईश्वर से इस अपार दुख की घड़ी में स्वर्गीय भसीन के परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर महापौर नीरज पाल ,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, शरद मिश्रा, विशेष रूप से उपस्थित थे।