मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “भगवान परशुराम जयंती महोत्सव” के पोस्टर का किया विमोचन….. छत्तीसगढ़ रामनवमी समाज, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, स्टेट पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात

IMG-20230416-WA0737.jpg

रायपुर, 16 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम अपने निवास कार्यालय में श्री गौड़ ब्राम्हण समाज संस्था रायपुर द्वारा प्रकाशित पोस्टर ‘‘भगवान परशुराम जयंती महोत्सव‘‘ का विमोचन किया। यह महोत्सव राजधानी के समता कॉलोनी स्थित मंगलम भवन में 22 अप्रैल को आयोजित होगा।

इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं विप्र महा संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संस्था ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। इस अवसर पर श्री गौड़ ब्राम्हण समाज संस्था रायपुर, गुढ़ियारी, कबीर नगर और रायपुर विप्र समाज के विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारी शामिल थे। इनमें सर्वश्री नवल तिवारी, प्रहलाद मिश्रा, प्रतीक शर्मा, बसंत तिवारी तथा मुल्कराज शर्मा उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री से रामनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ रामनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधिमंडल ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले रामनवमी बड़े भजन मेला के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने रामनामी समाज द्वारा बड़े भजन मेला के शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रण हेतु धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर रामनामी समाज से श्रीमती सेतबाई रामनामी, गुलाराम रामनामी, महारथी रामनामी, तिहारो रामनामी, राम सिंह रामनामी तथा जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से रवि परसराम भारद्वाज, बलराम चंद्रा, नंदकुमार सिंह चंद्रा, राजेश लहरे, राजकुमार भारद्वाज सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से कान्यकुन्ज ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में कान्यकुन्ज ब्राम्हण समाज रायपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को प्रतिनिधि मण्डल द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में 22 अप्रैल को राजधानी के बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित विप्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में अरूण शुक्ला, राघवेन्द्र मिश्र तथा सुरेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से स्टेट पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ स्टेट पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा के दौरान एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि राज्य में मुर्गी पालन एक उभरता हुआ व्यवसाय है। यहां लगभग 3 करोड़ व्यवसायिक मुर्गे-मुर्गियों का पालन किया जाता है। इस व्यवसाय से प्रत्यक्ष रूप से लगभग 2 लाख लोग तथा अप्रत्यक्ष रूप से 14 लाख लोग जुड़े हुए हैं। हमारे राज्य का कृषि उत्पादन किसान भी मुर्गी पालन से जुड़े होते हैं, जो अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। इस अवसर पर सर्वश्री अचिन बैनर्जी, सूर्यकांत सुर, गोविन्द चंद्राकर, एस.एस. ब्राम्हणकर, नंद कुमार वर्मा, हरदीप सिंह तथा मेहुल पटेल आदि उपस्थित थे।


scroll to top