मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की सौगातों की बारिश, हर वर्ग के लिए हुई बड़ी घोषणाए … मनोज पांडेय.

IMG_20230306_175935.jpg

भिलाई नगर 6 मार्च 2023 :! छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव पूर्व पेश हुए इस बजट में सौगातों की बारिश की। बजट प्रस्तुत को लेकर इस्पात नगरी भिलाई के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज पांडेय ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने हर वर्ग को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए बजट को पेश किया है।

मनोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं सहित सभी वर्गों को विशेष सौगात दिया है। छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को 25 सौ रुपए , दुर्ग से रायपुर के मध्य मेट्रो ट्रेन चलाना, छत्तीसगढ़ राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने,आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 10000 रुपये कर दिया गया। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 7,500 रुपये कर दिया गया। 101 नए स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थापना की जाएगी |

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। लड़कियों की शादी के लिए सरकार अब 25,000 रुपये की जगह 50,000 रुपये देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। भूपेश बघेल ने पहली बार ई-बजट पेश किया। भूपेश बघेल की अगुवाई वाली राज्य की कांग्रेस सरकार हर वर्ग को साधने की पूरी कोशिश की है। आधारभूत संरचना के विकास, ग्रामीण विकास और सामाजिक सुरक्षा कोलेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं। कांग्रेस ने इसे ऐतिहासिक बजट बताया है।


scroll to top