मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई के परिजनों से फोन पर की बात….मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य स्थिति की ली जानकारी……हरसंभव सहायता के लिए परिवारजनों को किया आश्वस्त…. छत्तीसगढ़ महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, वरिष्ठ कांग्रेसी गुरमीत धनई, नीलू ठाकुर, अधिवक्ता रामकली यादव, ने भी तीजन बाई से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा..

IMG-20230714-WA1968.jpg

भिलाई नगर 14 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई के परिजनों से फोन पर की बात….मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य स्थिति की ली जानकारी……हरसंभव सहायता के लिए परिवारजनों को किया आश्वस्त पद्मश्री तीजन बाई के स्वास्थ खराब होने की सूचना पर से उनसे मिलने जलने वालों का तांता लग गया है

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ किरणमई नायक ने महिला कांग्रेस नेताओं के साथ उनके गृह ग्राम गनियारी में जाकर उनके स्वास्थ्य के संबंध में उनके परिजनों से चर्चा की और मुख्यमंत्री जी का संदेश उन तक पहुंचाया वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री गुरमीत धनई भी तीजन बाई के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर उनके गनियारी निवास पर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा इस दौरान गुरमीत धनई ने परिजनों से उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के संबंध में भी जानकारी ली इस दौरान दुर्ग जिला के महिला कांग्रेस नेत्री नीलू ठाकुर अधिवक्ता रामकली यादव एवं अन्य महिला नेत्री होने भी तीजन बाई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने फोन पर सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने परिवारजनों से फोन पर बात करके उन्हें आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती तीजन बाई के परिवार से कहा कि हम हर तरह से आपके साथ हैं और स्वास्थ्य लाभ हेतु हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। तीजन बाई से मिलने वालों में भिलाई चरोदा खेल महापौर निर्मल को श्रेय भी थे जिन्हें उनके उन्हें उनके अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर गनियारी के ग्राम ग्रह ग्राम में जाकर उनसे उनके परिजनों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली।


scroll to top