मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने नक्सल घटनाओं पर मुख्य सचिव, डीजीपी को बुलाकर ली आकस्मिक बैठक, नक्सलियों से सख्ती से निपटने दिये निर्देश…..सरकार बदलने से नक्सली बौखलाहट में, जल्द ही नक्सल समस्या पूरी तरह होगी खत्म: मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…..मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजली, परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के दिये निर्देश… नक्सली हमले में CRPF के उपनिरीक्षक शहीद….

IMG_20231217_225628.jpg

रायपुर, 17 दिसंबर 2023/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले में नक्सल घटना की कड़ी निंदा करते हुए शहीद जवान सुधाकर रेड्डी को श्रद्धांजली अर्पित की है, साथ ही शहीद जवान के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत को व्यर्थ नही जाने देंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार बदलने के बाद से नक्सली बौखलाहट में है।

हमारी सरकार नक्सल समस्या को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरी तरह खत्म करेगी। नक्सली घटना का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी एवं अन्य अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली और अधिकारियों को निर्देशित किया।

नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन में तेजी लाये एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं डीजीपी नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करें।

उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में नक्सल घटना में जवान के शहीद होने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय में मुख्य सचिव, डीजीपी समेत उच्च अधिकारियों की आकस्मिक बैठक ली जिसमें खुफिया विभाग के बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

सुकमा में आज सुबह जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेदरे स्थित सीआरपीएफ कैम्प से सर्चिग पर निकले सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में सीआरपीएफ 165वी बटालियन के एसआई शहीद हो गए, वहीं एक जवान घायल हो गए। घटना के बाद सुरक्षा बल के जवान सर्चिग कर रहे हं।

पुलिस की माने तो सीआरपीएफ 165वी के जवान सर्चिग पर थे, रविवार सुबह 7 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई और जिसमें एसआई सुधाकर रेड्डी घटना स्थल पर शहीद हो गए, वहीं दूसरे जवान रामू को पीठ पर गोली लगी और घायल अवस्था में कैंप लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।

घटना के बाद आसपास सीआरपीएफ, कोबरा, जिला बल के जवान सर्चिग कर रहे हं। वहीं चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि संदिग्ध लोग घटना में शामिल थे या नहीं।


scroll to top