मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना…5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन…दुर्ग जिले से 445 श्रद्धालु होंगे शामिल

IMG-20251019-WA21911.jpg

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शनदुर्ग जिले से 445 श्रद्धालु होंगे शामिल

दुर्ग, 19 अक्टूबर 2025:-  प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत 05 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक द्वारिका, सोमनाथ और नागेश्वर की यात्रा के लिए जिले से 445 !


कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने बताया कि जिले के 445 यात्री जिसमें 334 ग्रामीण व 111 शहरी क्षेत्र के यात्री एवं 11 अनुरक्षक को सम्मिलित करते हुए कुल 456 का कोटा निर्धारित है। उक्त यात्रा में 80 प्रतिशत हितग्राही बी.पी.एल., अंत्योदय एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के कार्डधारी एवं 20 प्रतिशत हितग्राही गरीबी रेखा के ऊपर ( एपीएल ) के नागरिक होंगे, जो आयकर दाता हो। उक्त यात्रा में शामिल होने आवेदक संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगरीय निकायों में 26 अक्टूबर 2025 तक स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते है।


scroll to top