मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता: टाउनशिप में बिजली बिल होगा हाफ, कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव …30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत… … सारे विधायक अच्छे हैं टिकट देने का काम पार्टी हाईकमान का… भूपेश बघेल

IMG-20230409-WA0281.jpg

भिलाई नगर 9 अप्रैल 2023: भिलाई निवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने कहां की टाउनशिप क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली बिल बिल आपकी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है आगामी कैबिनेट की बैठक में प्रस्तावना कर सुकृत गाने का सुकृत कराया जाएगा कराया जाएगा जिससे टाउनशिप के लोगों को भी बिजली बिल हाफ की सुविधा मिल सके विधायकों को टिकट देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान का काम है किसे ना दें मेरे सारे विधायक मेरे साथ रहे टिकट की बात तो देने का काम पार्टी हाईकमान को है कोरवा जनजाति के परिवार की आत्महत्या के मामले में भाजपा राजनीति ना करें आत्महत्या की घटना दुखद है भाजपा की मौत पर राजनीति कर रही है मृतक परिवार को सारी शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा था उनके पास राशन कार्ड भी था ।

टाउनशिप के लोगों भी मिलेगा हाफ बिजली बिल का लाभ भिलाई टाउनशिप के लोगों की हाफ बिजली योजना दिए जाने की बड़ी मांग रही है। इसको लेकर उनकी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है। जल्द ही वो टाउनशिप के लोगों को भी हाफ बिजली बिल योजना का लाभ देना शुरू करेंगे। इस योजना का लाभ मिलने से 10 रुपए प्रति यूनिट इलेक्ट्रिसिटी चार्ज देने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

किस विधायक का क्या परफार्मेंस टिकट से चल जाएगा पता विधायकों का परफार्मेस चुनाव के समय पता चल जाएगा। जिन विधायकों को टिकट मिला समझो उनका परफार्मेंस अच्छा था, जिन्हें टिकट नहीं मिली समझिए उनका परफार्मेंस खराब था। टिकट किसे मिलेगी ये संगठन तय करेगा। यदि सीएम को टिकट देना होता तो वो फिर से अपनी पूरी टीम को लेकर आते।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई स्टील प्लांट यानि BSP की बदहाली के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, केंद्र में बैठे लोग इसे कौड़ियों के दाम निजी हाथों में बेचने की साजिश रच रहे हैं। कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। इसके लिए वह पहले भी लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी। अगले चुनाव में विधायकों की टिकट को लेकर कहा कि, ये संगठन तय करेगा।

भूपेश बघेल ने देर शाम सिविक सेंटर में अर्जुन रथ गार्डन का उद्घाटन किया। इसके बाद वो भिलाई निवास पहुंचे। यहां अलग-अलग समाज के लोगों से चर्चा की। इस दौरान अतिक्रमण को लेकर बीएसपी की तानाशाही कार्रवाई को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, ये सब ऊपर बैठे लोग करवा रहे हैं।

कांग्रेस ने BSP को बेचने का विरोध किया, तो उन्होंने इसकी एक-एक इकाई को बेचना शुरू कर दिया। अब हरे भरे टाउनशिप को खंडहर बनाकर, वहां मिलने वाली शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं को खत्म करके पूरे बीएसपी को कौड़ियों के भाव बेचने की साजिश कर रहे हैं।

पहली सरकार जिसने बीएसपी को कार्रवाई के लिए दी पुलिस सुरक्षा भाजपा शासन में कभी भी बीएसपी को अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। कांग्रेसी की सरकार पुलिस सुरक्षा दे रही है। भिलाई स्टील प्लांट को बचाने के लिए हम लोगों ने क्या-क्या मुसीबत नहीं झेली । विधानसभा में कितने प्रश्न उठाए, संगठन के माध्यम से कितने आंदोलन किए।

रावघाट के बाद अब नागरनार को बेचने की कोशिश केंद्र सरकार ने पहले बीएसपी के रावघाट प्रोजेक्ट को बेचने की साजिश रची। राज्य सरकार के विरोध पर किसी तरह रुका, तो अब नागरनार प्लांट को बेचने की कोशिश की जा रही है। वहां कई निजी कंपनी विजिट करके भी जा चुकी हैं। कांग्रेस सरकार ने न केवल रावघाट को बचाया, बल्कि उनकी पहल पर वहां से आयरन और आना शुरू हो गया है।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा हॉस्पिटल हुआ करता था सेक्टर 9 केंद्र में कांग्रेस की सरकार के समय भिलाई का सेक्टर 9 हॉस्पिटल प्रदेश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल होता था। यहां दवा कराने दूसरे राज्यों से लोग आते थे। आज नए चिकित्सकों की भर्ती नहीं हो रही है। अस्पताल की आधे से अधिक सुविधाएं खत्म हो गईं हैं। ये सब केंद्र की गलत नीतियों के चलते हो रहा है।

राज्य को नहीं दिया जा रहा सीएसआर का फंड केंद्र सरकार ने सीएसआर मद का पैसा रोक रखा है। छत्तीसगढ़ में बीएसपी, एनएमडीसी जैसी कई केंद्रीय इकाई हैं, लेकिन इन्होंने सीएसआर मद को रोक कर रखा हुआ है। उन्होंने दंतेवाड़ा में एनएमडीसी की मीटिंग बुलाई थी। सीएसआर फंड रिलीज करने को कहा, लेकिन उसके बाद भी दो साल से सीएसआर फंड नहीं दिया गया। केंद्र में बैठे उनके आकाओं का एक फोन आ जाता है तो तुरंत करोड़ों रुपए पीएम केयर मद में दे देते हैं। पत्रकार वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ,भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ,पूर्व अध्यक्ष तुलसी साहू, जिला ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, पूर्व महापौर नीता लोधी ,मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव, जिलाधीश पुष्पेंद्र कुमार मीणा, भी उपस्थित थे


scroll to top