भिलाई नगर 11 मार्च 2024:- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर – 2 सेक्टर – 6 के पूर्व छात्र-छात्राओं के 1989 बैच का रियूनियन रविवार को मैत्रीबाग में हुआ भिलाई के अलावा देश के अन्य प्रदेशों से आए पूर्व छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे से मिलकर अपनी बातें कहीं।
रियूनियन के पूर्व सभी ने सेक्टर – 6 नंबर -2 स्कूल जाकर अपनी यादों को ताज किया। वहां पर पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी याद किया । रियूनियन में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने पहले अपना-अपना परिचय दिया और वह कहां पर रहते हैं और क्या काम करते हैं इसकी भी जानकारी दी। सबने कहा ऐसे ही मिलते रहे… फिर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा।
मैत्रीबाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सभी पूर्व छात्र छात्राओं ने चढ़कर हिस्सा लिया। देर शाम तक चले विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा वर्षों बाद सभी ने मैत्रीबाग जू में जाकर वहां पर भी अपने बचपन की यादों को ताजा कर कहा कि जब वे छोटे-छोटे बच्चे थे ।
तब अपने माता-पिता के साथ मैत्रीबाग जाया करते थे । अब सालों बाद यहां आने के बाद उन्हें अपना बचपन याद आ गया।
पूर्व छात्र-छात्राओं ने रियूनियन में ही नागपुर निवासी पूर्व छात्रा जयश्री के पति के निधन पहले शोक व्यक्त किया । इसी तरह से अनिल बेरोलकर के पिता के निधन पर भी सभी ने श्रद्धांजलि
दी।
रियूनियन में एकनाथ साहू ,सुभाष चंद्रनाथ , टी.सूर्या राव ,श्याम कुमार राय ,जयेश सिंगने,बीआर मस्की, कार्तिक राम ठाकुर, सुजीत सिंह,अशोक साहू ,ओम प्रकाश शर्मा ,राकेश बघेल ,शीला सिंह सुनील पसीने ,भूपेंद्र सिंह ,सुषमा सिंह,विनोद पतकी, लीला राव,मंजुला अग्रवाल, वंदना राय ,रामेश्वर पाल ,अर्चना धाबाले ,रंजना सोनवानी , इंदिरा दुबे,कमलेश जैन,बलराम रथ,सुदर्शन,बालकृष्णा सहित अन्य उपस्थित थे।