भिलाई नगर 28 अप्रैल 2023 : साईं कॉलेज सेक्टर 6 भिलाई में डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एवं आइक्यूएसी सेल और ईशा फाउंडेशन द्वारा Earth Day 2023 मनाया गया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं हेतु Save Soil अर्थात् मिट्टी बचाओ पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


ईशा फाउंडेशन एक गैर लाभकारी अध्यात्मिक संगठन है जिसकी स्थापना सद्गुरु के द्वारा तमिलनाडु के पास की गई थी । यह एक ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन है जो कि कई प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रम देश-विदेश में आयोजित करती है । ईशा फाउंडेशन की ही एक मुहिम का नाम है Save Soil जिसके अंतर्गत मिट्टी की महत्ता व मिट्टी को किस प्रकार से बचाया जा सकता है इससे जुड़े हुए जागरूकता कार्यक्रम देश विदेश में ईशा फाउंडेशन करा रहा है







जिससे इन्हे कई नोबल ऑर्गेनाइजेशन से भी सम्मानित किया गया है ।ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवीयों ने मिट्टी के महत्व को समझाया और बताया कि मिट्टी महत्वपूर्ण है और हम मिट्टी को उसकी उर्वरक शक्ति को किस प्रकार बचाए रख सकते हैं । ईशा फाउंडेशन की ओर से श्रीमती रजनी कथूरिया , श्री आर्यन एवं अन्य स्वयं सेवियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की आईयूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह व प्रिंसिपल डॉ डी बी तिवारी के द्वारा की गई । कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनल खंडेलवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी विभाग के प्राध्यापकों ने व छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व कार्यक्रम को सफल बनाया।
