ड्यूटी पर जा रहे रेल कर्मी को जांच के नाम पर सीआईएसएफ जवान ने पीटा
00 एनएसपीसीएल के पुरैना बैरियर में तीन घंटे तक मचा रहा हंगामा
00 पी. पी यार्ड के रेल कर्मचारियों ने लगाया आए दिन दुर्व्यवहार का आरोप

IMG-20230131-WA0301.jpg

भिलाई नगर 31 जनवरी 2023/ भिलाई 3 के पुरैना में मंगलवार की सुबह सीआईएसएफ के चेक पोस्ट पर तैनात जवान ने वहां से गुजर रहे रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। इसके चलते चेक पोस्ट पर लगभग तीन घंटे तक हंगामा मचा रहा। मौके पर पहुंचे पी.पी. यार्ड के रेल कर्मचारियों ने सीआईएसएफ जवानों द्वारा आए दिन ड्यूटी पर आने जाने वालों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है


जानकारी के मुताबिक पंचशील नगर चरोदा निवासी रेलवे कर्मचारी ए. श्रीनिवास राव आज सुबह ड्यूटी के लिए पी. पी. यार्ड जा रहा था। इसके लिए वह पुरैना के एनएसपीसीएल गेट पर पहुंचा। यहां तैनात सीआईएसएफ जवान ने श्रीनिवास राव से रेलवे का परिचय पत्र मांगा। परिचय पत्र में श्रीनिवास का फोटो धुंधला होने का हवाला देकर जवान ने मानने से इंकार कर दिया। उससे दूसरा परिचय पत्र मांगा गया। बताते हैं श्रीनिवास राव ने इसके लिए घर पर फोन कर दूसरा परिचय पत्र लाने को कहा। लेकिन इसी बीच सीआईएसएफ जवान ने उसके मोटर साइकिल का हवा निकालना शुरू कर दिया। यह देखकर श्रीनिवास ने विरोध किया तो गुस्से में आकर जवान ने धक्का दे दिया।

धक्का लगने से श्रीनिवास राव जमीन पर गिर पड़ा और चोट लगने से लहुलुहान हो गया। आरोप है कि जांच के नाम पर जवान ने रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट भी की। इस घटना की जानकारी लगने के बाद पीपी यार्ड के रेलवे कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। खबर मिलते ही रेलवे मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक डी. विजय कुमार भी वहां पहुंचे। आरोपों से घिरे जवान को बचाने वहां पर सीआईएसएफ के अधिकारी भी पहुंच गए। करीब तीन घंटे तक यहां पर दोनों पक्षों में चर्चा जारी रही। रेलवे कर्मचारियों का आरोप है कि सीआईएसएफ के जवान आए दिन बदसलूकी करते हैं।


गौरतलब रहे कि भिलाई -3 के पुरैना चेक पोस्ट से भिलाई इस्पात संयंत्र, एनएसपीसीएल पावर प्लांट एवं रेलवे के पी.पी.यार्ड जाने का मार्ग है। यहां पर सीआईएसफ द्वारा सुरक्षा के नाम पर चेक पोस्ट बनाया गया है। इस चेक पोस्ट पर हर जाने वाले जाने वाले की जांच एवं उसका परिचय पत्र देखा जाता है। पुरैना में रहने वाले नागरिकों की माने तो सीआईएसएफ के जवान आए दिन चेक पोस्ट से गुजरने वालों से जांच के नाम पर दुर्व्यवहार करते हैं।


00 अभी नहीं हुआ अपराध कायम
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और भिलाई-3 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल रेलवे क्षेत्र में होने से जीआरपी ने मारपीट के शिकार रेलवे कर्मचारी को मुलाहिजा के लिए भेजा। जीआरपी भिलाई का कहना है कि फिलहाल इस मामले में अपराध कायम नहीं किया गया है। रेलवे और सीआईएसएफ के अधिकारी इस मामले में बातचीत कर रहे हैं। आपसी बातचीत में जैसा निष्कर्ष निकलेगा उसी के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।


scroll to top