चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ  बदसलूकी सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल सस्पेंड….

IMG_20240606_220654.jpg

चंडीगढ़ 6 जून 2024 :-  एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान निलंबित,एक्ट्रेस कंगना रनौत  के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी द्वारा बदसलूकी के मामले में एक्शन लेते हुए सीआईएसएफ की महिला जवान को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते लिया। साथ ही सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस के डीएसपी के एस संधू हवाई अड्डे पर पहुंचे।

वहीं, अधिकारियों ने कहा कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रनौत को कथित तौर पर उस समय थप्पड़ मारा गया जब वह दिल्ली जा रही थीं।

NCW ने की महिला जवान पर कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया. आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में कंगना ने एक वीडियो बयान जारी किया है.उन्होंने बताया है कि दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल थप्पड़ मारने का आरोप है।

एक्ट्रेस कंगना रनौत के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ कांड के बाद उनका रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया और शुभचिंतकों के फोन कॉल्स आ रहे हैं, आई एम सेफ। आज चंडीगढ़ में जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के दौरान हुआ। मैं सिक्योरिटी चेक करके जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला थी जो सीआईएसएफ जवान थी। उन्होंने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट किया। हालांकि मै सेफ हूं।

उन्होने कहा कि एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ तो वहां सीआईएसएफ की महिला जवान ने मेरे फेस पर हिट किया और गालियां देने लगी। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो फार्मर प्रोटेस्ट को प्रमोट करती हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मेरा ये कहना है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद जो बढ़ रहा है वो कैसे हैंडल होगा।

थप्पड़ मारने की वजह किसान आंदोलन  से जुड़ी बताई जा रही है। आरोपी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए एक वीडियो में कहा कि इसने (कंगना) कहा था न कि सौ-सौ रूपए में धरने  पर बैठते हैं। ये बैठेगी वहां पर। मेरी मां बैठी थी उस दौरान जब इसने बयान दिया था।

कंगना ने दिए थे कई बयान

कंगना रनौत  ने किसान आंदोलन के समय कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानियों से भी की थी। उन्होंने लिखा था कि खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला को नहीं भूलना चाहिए (इंदिरा गांधी) जिसने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था।

मंडी लोकसभा सीट से जीती हैं कंगना

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चार संसदीय सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चित सीट मंडी थी। क्योंकि यहां से कंगना रनौत चुनावी मैदान में थीं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के साथ था।

कंगना रनौत को 5 लाख 37 हजार 022 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोटों मिले थे। कंगना ने 46 हजार 22 सौ 67 वोटों से जीत हासिल की है।


scroll to top